रतनपुर/चौसा: चौसा पुलिस ने रविवार देर रात एसबीआई चौसा के पास शराब के नशे में हंगामा कर रहे चौसा पश्चिमी पंचायत के वार्ड-7 निवासी परमानंद साह को गिरफ्तार किया। जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई।

अगले दिन आरोपी को मधेपुरा मद्य निषेध न्यायालय ले जाना था, लेकिन पुलिस ने उसे ले जाने के लिए वाहन उपलब्ध नहीं कराया। इसके कारण आरोपी को दो चौकीदार, रंजीत कुमार और विजय कुमार, के साथ हथकड़ी पहनाकर पैदल ले जाना पड़ा।
मीडिया रिपोर्टों और स्थानीय लोगों के अनुसार, लगभग 3.5 किलोमीटर तक पैदल चलने के बाद पुलिस ने किसी तरह एक बाइक की व्यवस्था की, और आरोपी को कोर्ट ले जाया गया।
पुलिस और अधिकारियों की प्रतिक्रिया
चौसा थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि चौकीदार बस निर्देशानुसार ही कार्य कर रहे थे और किसी भी गलती की जांच की जाएगी।
वरीय अधिवक्ता धरणीधर सिंह ने कहा कि कैदी को न्यायालय ले जाने की प्रक्रिया मामले की परिस्थितियों और सुरक्षा जोखिम पर निर्भर करती है। भारत में कैदियों को संवैधानिक अधिकार प्राप्त हैं, जिसमें जीवन और अपमानजनक व्यवहार से सुरक्षा शामिल है।