राजधानी के पुजारी पार्क वाले इलाके में एक कबाड़ कार में सितंबर में मिली घुमंतू महिला की लाश के मामले में पुलिस ने रेप और हत्या का केस दर्ज करके नगर निगम के दो ठेका सफाई कर्मियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव मिला था, लेकिन पीएम रिपोर्ट के अभाव में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया था। दो दिन पहले ही पीएम रिपोर्ट मिली तो मृतका से बलात्कार, गला दबाकर और पीट-पीटकर हत्या करने का पता चला। इसके बाद पुलिस ने भाठागांव बीएसयूपी कॉलोनी निवासी सिद्धार्थ दीप उर्फ उड़चंद पिता बिगनु दीप 22 साल व दाउद दीप पिता स्व. भगत दीप 23 साल को गिरफ्तार किया। शनिवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
पहचान नहीं, लावारिस की तरह अंतिम संस्कार…..
8 सितंबर को कोतवाली थाने में सूचना मिली थी कि पुजारी पार्क के पास स्थित ऑटो डील के सामने कबाड़ की तरह पड़ी कार में अज्ञात महिला का शव पड़ा है। पुलिस ने शव का पीएम कराया। मृतका की पहचान नहीं हुई। लोगों ने उसे लावारिस हालत में घूमने वाली मनोरोगी महिला बताया। पुलिस ने धारा 103, 3 (5), 64 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध करके जांच शुरू की। लोगों से पूछताछ व सीसीटीवी कैमरों की जांच से दो संदिग्ध युवकों का पता चला। इसके बाद पुरानीबस्ती थाने के भाठागांव बीएसयूपी निवासी दो आरोपियों सिद्धार्थ दीप व दाउद दीप की पहचान हुई।