Rangers are committing fraud of lakhs गुणवत्ताहीन कार्य को अंजाम देकर रेंजर कर रहे लाखो का फर्जीवाड़ा

Rangers are committing fraud of lakhs

Rangers are committing fraud of lakhs मामला वन परिक्षेत्र पश्चिम परलकोट

 

 

Rangers are committing fraud of lakhs भानुप्रतापपुर। पश्चिम वन मंडल के वन परिक्षेत्र पश्चिम परलकोट में पदस्थ रेंजर राममूर्ति बघेल के द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य करते हुए फर्जी व्हाउचर बनाकर लाखो रुपए का दुरुपयोग किये जाने का मामला सामने आया है। फर्जीवाड़ा का खुलासा करने वाले पर रेंजर द्वारा युवक को देख लेने की धमकी दी गई है। जिसकी शिकायत पुलिस थाना बांदे दर्ज कराते हुए रेंजर पर कार्यवाही की मांग की गई है।

बता दे कि इन दिनों वन परिक्षेत्र पश्चिम परलकोट के अंतर्गत पीएफ/1257 में कुल रकबा 76.50 हैक्टेयर भूमि में लगे पेड़ पौधों एवं जंगली जानवरों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से जंगल के चारो ओर तार फैंसिंग जाली घेराव का कार्य किया जा रहा हैं। इस कार्य को पूर्ण कराने के लिए शासन से 1 करोड़ 52 लाख 29 हजार की राशि स्वीकृत हुई है।

Rangers are committing fraud of lakhs परलकोट के युवक राबिन मंडल ने बताया कि जिस स्थल पर फैंसिंग तार घेरने का कार्य किया जा रहा है। जिनमे गुणवत्ता का कोई भी ध्यान नही रखा गया है। रेंजर साहब के द्वारा कार्य मे जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। प्रतिबंधित लाल ईंट का उपयोग भारी मात्रा में किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि तार फैंसिंग जाली घेरा बनाने में दीवार की बेस ढलाई की बात करे तो रेत में बच्चो द्वारा घर बनाकर खेलने जैसे प्रतीत होता है, बड़ा अजीब तरीका बेस ढलाई में देखने को मिला है गिट्टी बिछा कर रेत में मात्र पानी मिलाकर दीवार की बेस ढलाई किया जा रहा है ऐसे में मजबूती की बात करें तो क्यामजबूती होगी निर्माण कार्य की कोई जिम्मेदार अधिकारी
देखने वाला नहीं हैं, कुल मिलाकर विभाग एवं ठेकेदार द्वारा करोड़ो की इस कार्य मे सिर्फ अपनी जेब भरने की काम करते दिखाई दे रहे हैं और जंगल की आड़ में भरपूर फायदा भी उठा रहे है।

james anderson भारत के कुलदीप यादव को आउट कर जेम्स एंडरसन ने पूरे किये 700 टेस्ट विकेट

 

रेंजर राममूर्ति बघेल को जानकारी हुई तो युवक को फोन पर देख लेने की धमकी भी दिया गया जिसकी बाद रॉबिन ने बांदे पुलिस थाना पहुचकर रेंजर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU