Ramkatha :19 जुलाई से शुरू भव्य रामकथा आयोजन की रूपरेखा को लेकर हुआ आवश्यक बैठक

Ramkatha :19 जुलाई से शुरू भव्य रामकथा आयोजन की रूपरेखा को लेकर हुआ आवश्यक बैठक

Ramkatha :19 जुलाई से शुरू भव्य रामकथा आयोजन की रूपरेखा को लेकर हुआ आवश्यक बैठक

Ramkatha :धमतरी — कुरूद नगर में पुरानी मंडी प्रांगण में भव्य रामकथा एवं शिव रुद्राभिषेक का आयोजन दिनांक 19 जुलाई से 23 जुलाई 2023 तक होना है, आयोजन के तैयारी को लेकर कार्यक्रम के प्रमुख आयोजनकर्ता नीलम चन्द्राकर के द्वारा बैठक रखा गया! जिसका मुख्य रुप से कार्यक्रम को सफल बनाना और रूपरेखा तैयार करने के संबंध मे चर्चा की गई।

https://jandhara24.com/news/164514/ts-singh-deo-now-deputy-chief-minister/

Ramkatha : सर्वप्रथम नीलम चंद्राकर ने आए हुए वरिष्ठ, युवा , महिला कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा 19 से 23 जुलाई तक पुरानी कृषि उपज मंडी में राम कथा एवं रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाना है। 19 जुलाई को सुबह 9 बजे चंडी मंदिर कुरुद से भव्य कलश यात्रा निकली जायेगी। कलश यात्रा में अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की योजना बनाई गई है कलश यात्रा के पश्चात रामकथा

प्रारंभ होगी।20 जुलाई से सुबह 9:00 बजे से भगवान शिव जी का पार्थिव शिवलिंग की स्थापना और रुद्राभिषेक होना है। रुद्राभिषेक के पश्चात दोपहर 3:00 से कामदगिरि पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री रामस्वरूपाचार्य जी महाराज चित्रकूट धाम उत्तरप्रदेश का भव्य रामकथा का रसपान किया जाएगा।अंतिम दिन 23 जुलाई शाम 7 बजे से भगवारंग के सुप्रसिद्ध गायिका शहनाज अख्तर जी का कार्यक्रम होना है

जिसे भव्य रूप से करना है!! नीलम चंद्राकर के द्वारा उपस्थित जनों से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना अमूल्य समय का योगदान देने की अपील की गई साथ ही अधिक से अधिक मात्रा में जनमानस मैं कार्यक्रम का प्रचार प्रसार कर उन सब जानकारी पहुंचा कर इस महत्वपूर्ण आयोजन में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करवाने को कहा गया

Baikunthpur 29 June 2023 : 3115 हितग्राहियों को आवास बनाने के लिए मिलेंगे 9 करोड़ 36 लाख मुख्यमंत्री, ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से हितग्राहियों से करेंगे बात

इस अवसर में उपस्थित रहे जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर, संतोष साहू, मंडी सदस्य बिसौहा साहू, गोजी सरपंच थानेश्वर तारक, महिला ब्लाक अध्यक्ष ईश्वरी तारक, जनपद सदस्य टिकेश्वरी मारकंडे, मधुसूदन दीवान, विजयगिरी गोस्वामी, हेमंत नवर्ंगे,भीम साहू,रिसन साहू, गजेंद्र, धर्मेंद्र, तामेश्वर, लोमश, होरीलाल, खिलेश, रूपेश, कामराय, कन्हैया, भागीरथी, गायत्री, देवकी, परमिला, उर्वशी, मुकेश साहू,

देवकी साहू, भगत साहू, डिकेश्वर, परमेश्वर, तुलाराम, संतोष, रोशन, पुनेद्र, तेजराम, भोजराज, पंकज, चोवाराम, मुकेश, टकेश, सागर, आदित्य, डोमन, फिनेश, ललतु, चुन्नीलाल, महेंद्र, प्रभुराम, हिरासिंग, मनहरण, राजेंद्र, दुजराम, धर्मेद्र, देवकुमार, बिसाहू, लीलाराम,परसादी, सुखीराम, अर्जुन, महेश्वर, चित्रसेन, सुरेंद्र, डा. सोहन, त्रिलोक, योगेंद्र, नकुल, बोधन, भगत, बलिराम, मोहित, धनश्याम, ओमप्रकाश,

ताराचंद, रोशन, रामजी, टेकराम, चेतन, उमेंद्र, धनश्याम, कुमार, गणेश, शोभाराम, धनश्याम, बालमुकुंद, डीगेश, ललित, चुनेश्वर, भूषण, नोहर, मनोज, राजेन्द्र साहू, पंकज जोशी,भीमसेन, कमलेश, राजूराम, गैंदलाल, एवं ग्रामीण क्षेत्र के अनेकों साथीगण उपस्थित रहे!!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU