Ramdas Draupadi Foundation : रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा किया गया तमनार में पौधरोपण 

Ramdas Draupadi Foundation :

Ramdas Draupadi Foundation : सुनील रामदास ने दिया हमारा तिरंगा के साथ हमारा पौधा का स्लोगन

Ramdas Draupadi Foundation : रायगढ़ । रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा तमनार के विजयशंकर पटनायक के सानिध्य में महलोई में पौधरोपण के साथ-साथ रायगढ़ नगर के वार्ड संख्या 25 में पौध वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा जिले के विकासखंड तमनार के विशिष्ट व्यक्तित्व विजयशंकर पटनायक के सानिध्य में ग्राम महलोई में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Ramdas Draupadi Foundation :  इस अवसर पर महलोई के मंदिर प्रांगण व केलो नदी के तट पर तथा पडिग़ाँव पहुँच मार्ग पर पौधरोपित किया गया।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

उक्त कार्यक्रम में महलोई के गणमान्य जन उपस्थित हुए और सभी ने मिलकर पौधा रोपित किया। कार्यक्रम में मुख्य बात यह रही कि रोपित किए गए पौधों के संरक्षण का बीड़ा महलोई के गणमान्य जन द्वारा उठाया गया।

इस अवसर पर विजयशंकर पटनायक ने रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों का मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

  उन्होंने कहा कि रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा चलाया जाने वाला पर्यावरण संरक्षण रथ लोगों तक सुविधा जनक ढंग से पौधे पहुँचाने का कार्य कर रहा है।

इससे लोगों को उनके आवश्यकता के अनुरूप नि:शुल्क पौधे उपलब्ध हो रहे हैं। यही कारण है कि अंचल में लोगों का पौध रोपण के प्रति रूझान बढ़ा है और लोगों का पौधरोपण के प्रति बढ़ी रूझान ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सकारात्मक संकेत है।

Ramdas Draupadi Foundation : रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास की अपील

 

  रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हम लोग अपने-अपने घरों पर गर्व से तिरंगा लगाएँ।

 

साथ ही साथ इस अमृत महोत्सव को और यादगार बनाने के लिए एक पौधा अवश्य लगाएँ और उसका संरक्षण करके उसे वृक्ष का रूप दें, ताकि वह वृक्ष आजादी के अमृत महोत्सव को हमें याद दिलाता रहेगा।

Ramdas Draupadi Foundation : नगर के वार्ड संख्या 25 के कौहाकुंडा और पहाड़ मंदिर में किया गया पौध वितरण

रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के पर्यावरण संरक्षण रथ द्वारा नगर के वार्ड संख्या 25 में, वार्ड पार्षद सपना सिदार, कांग्रेस के विकासखंड रायगढ़ के अध्यक्ष मदन महंत, संजय देवांगन, सैयद इम्तियाज, आचार्य भंवर, नीरज गोस्वामी आदि के सहयोग से कौहाकुंडा और पहाड़ मंदिर में लोगों के बीच पौधा वितरित किया गया। इस अवसर पर पार्षद सहित सभी गणमान्य जन ने रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

Learning license : लर्निंग लायसेंस बनाने के लिए 12 परिवहन सुविधा केन्द्र हेतु आवेदन आमंत्रित

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU