Doranapal Rakshabandhan festival : दोरनापाल में बड़े धूमधाम से मनाया गया भाई बहन का प्यार भरा रक्षाबंधन पर्व

Doranapal Rakshabandhan festival :

कृष्णा नायक दोरनापाल

Doranapal Rakshabandhan festival : भाई-बहन के पवित्र और अटूट प्यार को समर्पित रक्षाबंधन

Doranapal Rakshabandhan festival: दोरनापाल। रक्षाबंधन का पावन त्यौहार गुरुवार को दोरनापाल सहित पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया गया। क्षेत्र में सुबह से ही आसमान पर छाए काले बादल और रिमझिम बारिश भी भाई बहन के प्यार को नही रोक पाई। बहने सुबह से ही सजधजकर कर अपने भाइयों के कलाइयों के रक्षा सूत्र बांध कर उनके लम्बे उम्र की कामना की।

Learning license : लर्निंग लायसेंस बनाने के लिए 12 परिवहन सुविधा केन्द्र हेतु आवेदन आमंत्रित


 भाई-बहन के पवित्र और अटूट प्यार को समर्पित यह त्यौहार प्रत्येक वर्ष श्रवण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। सभी धर्म के भाई-बहन पूरा साल बेचैनी से रक्षाबंधन का इंतजार करते है ताकि इस एक दिन दोनों एक-दूसरे के प्रति अपने सच्चे प्यार, जिम्मेदारी और देखभाल की प्रतिबद्धता को साबित कर सकें। रक्षा बंधन के दिन शादी-शुदा बहनें भी सजधजकर भाई से मिलने उनके घर जाती है और उन्हें राखी बांधती है।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

 उनकी कलाई पर अपने अटूट स्नेह का प्रतीक राखी बांधती है। इस वर्ष क्षेत्र में लगातार हो रही बारीश से लोग घर से निकलते भी नही लेकिन रक्षाबंधन के इस त्यौहार को बहने अपने भाईयों के कलाई मिलो दूर जा कर व पानी मे भीगते हुए भी भाई बहन का प्यार को निभाते हुए कलाई में राखी बांध रही है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU