State level competition : छत्तीसगढ़ की राम-रामायणी परंपरा को आगे बढ़ाने मानस मंडली प्रतियोगिता – विजय देवांगन

State level competition :

State level competition : निगम के राजस्व विभाग में 23 दिसंबर तक मंडली अपना करा सकते है पंजीयन

State level competition : धमतरी/राज्य शासन द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामायण मंडली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के रामायण मंडलियों को प्रोत्साहित करने रामायण मंडली प्रतियोगिता तीन चरणों में होगी। पहले चरण में ग्राम पंचायत,दूसरे चरण में जनपद पंचायत और तीसरे चरण में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता 16 फरवरी से 18 फरवरी 2023 को राजिम जिला गरियाबंद में आयोजित होगा। राज्य स्तर के प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजताओ को पुरस्कार दिए जायेंगे।

महापौर विजय देवांगन ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन और छत्तीसगढ़िया संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए गंभीर प्रयास प्रारंभ किए गए हैं।

State level competition : हमारी संस्कृति के हरेली, तीजा, पोरा त्यौहारों के शासकीय स्तर पर आयोजन की शुरूआत, रामवन गमन पर्यटन परिपथ के विकास की परियोजना, छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों को बढ़ावा, हरेली, हरितालिका तीज, छेरछेरा पुन्नी-शाकाम्भरी जयंती, कर्मा जयंती, विश्व आदिवासी दिवस और छठपूजा पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा इन प्रयासों की बानगी है।

मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम, उनकी माता मॉ कौशल्या के साथ कौशल प्रदेश छत्तीसगढ़ के अभिन्न संबंधों के अनेक जीवंत प्रमाण छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति में रामनामी सम्प्रदाय, रामलीला और रामकोठी की परम्परा के रूप में विद्यमान है। ऐसी लोक मान्यता है कि भगवान राम की माता कौशल्या का जन्म और लालन-पालन छत्तीसगढ़ महतारी की गोद में हुआ था।

State level competition : संभवतः इसलिए सदियों से छत्तीसगढ़ के लोग भगवान राम को भांजे के रूप में मानकर उनको देव तुल्य आदर और सम्मान देते आ रहे हैं।

State level competition : आगे महापौर ने बताया कि प्रदेश के सांस्कृतिक मानचित्र में रामायण मंडलियाँ एक अभिन्न अंग है। पूर्व की भांति यह प्रतियोगिता पहले चरण में ग्राम पंचायत में जितने भी रामायण मंडलियों हैं उनके बीच प्रतियोगिता के माध्यम से एक विजेता रामायण मंडली को चुना जाएगा।

State level competition : दूसरे चरण में प्रत्येक ग्राम पंचायत से चुने गये रामायण मंडलियों के बीच जनपद पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित किया जाये तथा प्रत्येक जनपद पंचायत के विजेता रामायण मंडलियों के बीच जिला स्तर पर प्रतियोगिता के माध्यम जिला स्तरीय विजेता को चुना जाना होगा। उन सभी जिला स्तरीय विजेता रामायण मंडलियों के बीच राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा।

State level competition : आयुक्त विनय कुमार ने रामायण मंडली प्रतियोगिता के लिए संबंधित अधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश दिए है। निकाय स्तर में पहले चरण दो दिवसीय 26 वा 27 दिसंबर को प्रतियोगिता की जाएगी जिसके लिए मंडली अपना पंजीयन 23 दिसंबर तक राजस्व विभाग में संपर्क करके करा सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU