Raksha Bandhan : बहनों ने भाइयों के कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर दिलाया रक्षा का संकल्प

Raksha Bandhan :

Raksha Bandhan :  महासमुंद जिले में बड़ी धूमधाम से मनाया गया भाई-बहन का त्यौहार रक्षाबंधन

Raksha Bandhan :  बसना। रक्षाबंधन का त्योहार जिले में धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों के कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर रक्षा का संकल्प दिलाया। सुबह से ही भाई बहनों के घर जाने के लिए निकल पड़े।

सुबह लोगाें ने स्नान आदि के बाद तैयार होकर बहनों से कलाई पर राखी बंधवाई। राखी बांधने से पहले बहनों ने भाइयों का मुंह मीठा किया और तिलक लगाया। भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया।

देशराज दास को राखी बांधती छोटी बहन

शहर से लेकर देहात तक मिठाई की दुकानें सज गईं थीं। बहनों ने मिठाई और राखी की दुकान पर खरीदारी जमकर की। सुबह बाइक से बहनें भाई के घर गईं। कहीं-कहीं भाइयों ने बहनों के घर जाकर राखी बंधवाया। पूरे दिन रक्षा का पर्व धूमधाम से मनाया गया।

बच्चाें में भी रक्षाबंधन का उल्लास देखने को मिला। भाइयों ने बहनों की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी। रक्षाबंधन का त्योहार पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान हर जगह चहलपहल रही।

Related News