Raksha Bandhan : रविवार छुट्टी के दिन भी राखी बांटने का काम कर रहे हैं पोस्टमैन, ….देखे VIDEO

Janjgir-Champa Crime News :

Raksha Bandhan : बहनों के द्वारा भाइयों की कलाई पर सजने वाली राखी को पहुंचाने के लिए पोस्टमैन रविवार छुट्टी के दिन भी राखी बांटने का काम कर रहे हैं

 

 

Raksha Bandhan : सक्ती।  भारत देश त्योहारों का देश है हर माह कोई ना कोई त्यौहार मनाया जाता है और सावन माह से त्योहार की बरसात शुरू हो जाती है ! राखी भाई बहनों के बीच मनाए जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण एवं पवित्र त्यौहार है ! वर्तमान समय में सभी काम तो मोबाइल और ईमेल के माध्यम से हो जाते हैं किंतु प्यार का पवित्र बंधन राखी है !

Related News

राखी बहन के द्वारा भाई को बांधी जाती है।

जब भाई और बहनों के बीच में शहर की दूरी रहती है और बहन भाई के पास पहुंचने में असमर्थ रहती है ! तो बहन अपने भाई को राखी का प्यार पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भेजती है –

Chhattisgarh : इस वर्ष भी अयोध्या से तीज मनाने अपने मायके चंदखुरी आएंगी माता कौशल्या…… देखिये VIDEO

 

Raksha Bandhan : बहनों द्वारा प्रेषित इस पवित्र बंधन को आज रविवार के दिन भी पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी घरों तक राखी पहुंचने का कार्य कर रहे हैं डाक कर्मियों के द्वारा बहनों द्वारा भेजी गई राखी के पवित्र बंधन को उनके घर-घर तक पहुंचने का अभिनव प्रयास को लेकर नगर के महिला पुरुषों ने डाक विभाग के सराहनीय कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं !

Related News