Raksha Bandhan : रक्षाबंधन पर भाई बनकर बहनों के घर पहुँचे पार्षद प्रतिनिधि छगन

Raksha Bandhan :

Raksha Bandhan : रक्षाबंधन पर जिन बहनो के भाई रहे नहीं ऊनके घर भाई बन के पहुँचे छगन

 

 

Raksha Bandhan : गरियाबंद  !   पार्षद प्रतिनिधि एवं समाज सेवी छगन यादव ने फिर ऐसा कुछ किया की पूरे नगर में उनके इस मुहिम की जमरकर चर्चा और उनके इस नेककाज की तारीफ़ हो रही है छगन यादव ने उन बहनो और वृद्धजनों से रखी बँधवाई जिन बहनो के भाई नहीं रहे या किसी वजह से उनके भाई शहर से बाहर हो उन सभी बहनो ने छगन को राखी बांधी।

छगन को राखी बांधने वाली महिलाओं में से एक कुंडों बाई यादव ने बताया कि अब उनके भाई इस दुनिया में नहीं रहे और इसी वजह से वो रक्षाबंधन के इस त्योहार मे वे बेहद दुखी रहती थी पर अब छगन का उनका घर आना और राखी बँधवाना उन्हें बेहद अच्छा लगता है उनको अपने भाई की कमी महसूस होने नहीं देता भाई-बहन के बीच का पवित्र बंधन बरकरार रहे। हम सभी बहने यही चाहते हैं कि वह हमेशा स्वस्थ रहें और शहर की सेवा करते रहें।

Raksha Bandhan 85 वर्षीय कमला बाई यादव ने बतलाया कि वे और वार्ड की कुछ और महिलायें जिनके भाई शहर से दूर है हम हर साल रक्षाबंधन पर पार्षद प्रतिनिधि छगन यादव को राखी बांधते हैं। यह भाई-बहन का पवित्र त्योहार है। जैसे भाई अपनी बहन की सुरक्षा करता है, वैसे ही हम उम्मीद करते हैं कि छगन भी शहर की सभी महिलाओं की सुरक्षा का ख्याल रखेंगे, हम यही चाहते हैं कि वह हमेशा स्वस्थ रहें और शहर की बहनो के सुख दुख में हमेशा खड़े रहें।छगन भाई हमारे हर दुख और सुख की घड़ी में सदैव हमारे साथ खड़ा रहता है चाहे किसी को अस्पताल जाना हो या वृद्ध पेंसन लेने सरकारी दफ़्तर जाना हो छगन के साथ हम बहनो का रिश्ता खून का ना होते हुए भी सगे भाई के जैसा हमारा हर वक्त वे ख़्याल रखते है ।

 

भाई बहन के इस पवित्र त्योहार में कोई बहन राखी बांधने से वंचित ना रहे- छगन यादव

 

हम सब कुछ बदल सकते हैं, लेकिन पूर्वज नहीं। हम उन्हें छोड़कर इतिहास बोध से कट जाते हैं और इतिहास बोध से कटे समाज जड़ों से टूटे पेड़ जैसे सूख जाते हैं। जिस परिवार में बड़े बुजुर्गों का सम्मान नहीं होता उस परिवार में सुख, संतुष्टि और स्वाभिमान नहीं आ सकता। हमारे बड़े बुज़ुर्ग हमारा स्वाभिमान हैं, हमारी धरोहर हैं। उन्हें सहेजने की जरूरत है। यदि हम परिवार में स्थायी सुख, शांति और समृध्दि चाहते हैं तो परिवार में बुजुर्गों का सम्मान करें।

 

यह बातें वार्ड नंबर 6 में आयोजित घर घर रक्षा बंधन उत्सव कार्यक्रम के तहत पार्षद प्रतिनिधि एवं समाज सेवी छगन यादव ने कहा उन्होंने बताया वे हर साल रक्षा बंधन में उन परिवार के बहनों से मिलने जाते है जिनका कोई भाई ना हो या जिनके भाई शहर से बाहर रहते हो या उनके भाई इस दुनिया में नहीं रहे, ना किसी भाई की कलाई सुनी रहे और ना ही कोई बहन भाई की कलाई में राखी बांधने से वंचित रहे,छगन ने बताया वे वृद्धजन सम्मान और हम सब वार्डवासी रक्षाबंधन उत्सव मना रहे है।

Charama latest news today : आत्मानंद स्कूल जेपरा में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस

उन्होंने कहा अब तक 10 से अधिक बहनो और वृद्धजनों से मैंने राखी बँधवा लिया है मैं सभी नगरवासीयो से अपील करता हूँ वे सब भी रक्षाबंधन उत्सव में हिस्सा ले और अपने आस पास सहित वे उन सभी वृद्धजन बहने साथ ही वो बहने जिनके भाई फ़ौज में हो या किसी वजह से शहर से दूर हो उनसे ज़रूर मिले और आज के दिन रक्षा बंधन उत्सव मनाये शहर की कोई भी बहन राखी बांधने से वंचित ना रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU