Raksha Bandhan 30 या 31 अगस्त को कब है रक्षाबंधन

Raksha Bandhan

Raksha Bandhan 30 या 31 अगस्त को कब है रक्षाबंधन

 

Raksha Bandhan सावन मास की पूर्णिमा के दिन मनाए जाने वाले भाई बहन के प्रेम के पर्व रक्षाबंधन त्योहार को लेकर थोड़ा असमंजस पैदा हो गया है। कुछ लोगों का कहना है कि ये पर्व 30 अगस्त को है तो कुछ लोगों का कहना है कि ये त्योहार 31 अगस्त को मनाया जाएगा।

Raksha Bandhan इस बार पूर्णिमा का प्रारंभ 30 अगस्त को सुबह 10:58 मिनट से शुरू हो रहा है जो कि 31 अगस्त 2023 को सुबह 07:05 तक रहेगी लेकिन पूर्णिमा का प्रारंभ होने के साथ ही भद्रा काल भी शुरू हो जाएगा,भद्रा काल सुबह 10.58 से चालू हो जायेगा जो रात्रि 9.01 बजे तक रहेगा,भद्रा काल में राखी बांधी नहीं जाती है इसलिए दिन में ये पर्व मनाया नहीं जायेगा। जो लोग उदयातिथि मानते हैं वो तो रक्षाबंधन का पर्व (मतांतर से)31 अगस्त को मनाएंगे और जो लोग इसे नहीं मानते हैं वो अपनी बहनों से राखी 30 अगस्त को रात में हीं बंधवा सकते हैं।

 

रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त

 

30 अगस्त 2023 को शुभ मुहूर्त- रात्रि 09:01 से रात्रि 11.13 बजे तक शुभ अमृत बेला में सर्वश्रेष्ठ रहेगा

31 अगस्त 2023 को शुभ मुहूर्त-राखी बांधने के लिए पूरा दिन शुद्ध है

सुण मांढ़ने का कार्य 30 तारीख को भद्रा लगने (सुबह 10.58) से पहले करें

 

भद्रा काल है क्या?

 

सूर्य की बेटी और न्याय के देवता शनिदेव की बहन का नाम भद्रा है, जो कि अपने भाई की ही तरह क्रोधी मानी जाती है। उन्हें काल के एक वरदान मिला हुआ है, इसलिए उनके क्रोध से बचने के लिए लोग भद्रा काल में कोई भी काम नहीं करते हैं।

शूर्पणखा मे अपने भाई रावण को भद्रा में राखी बांधी थी दंतकथाओं की माने तो ऐसा माना जाता है कि भद्राकाल में ही सूपनखा मे अपने भाई रावण को भद्रा में राखी बांधी थी, जिसके कारण रावण का विनाश हो गया था, इस कारण लोग भद्राकाल में राखी बांधने से मना करते हैं।

 Measurement department : नजर अब विज्ञापन पर…नापतौल विभाग की बढ़ी सक्रियता

तो वहीं ये भी कहा जाता है कि इस काल में शिव गुस्से में तांडव करते हैं, कोई उनके गुस्से का शिकार ना हों इसलिए लोग इस काल में शुभ काम करने से बचते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU