Rakhi Sawant : घर फिर बसने से पहले ही उजड़ा…राखी शौहर Adil Khan से लेगी तलाक
Rakhi Sawant : राखी सावंत पिछले महीने से काफी चर्चा में हैं। वजह है पति आदिल खान से उनका विवाद। अभी तक दोनों के प्यार भरे वीडियो ही देखने को मिलते थे, लेकिन अब राखी ने खुलकर सारा सच खोल दिया है. उसने आदिल पर उसे मारने, उसके पैसे हड़पने, पैसे का दुरुपयोग करने और विवाहेतर संबंध रखने का आरोप लगाया। अब खबर है कि राखी ने भी आदिल से अलग होने का फैसला कर लिया है।

Udita Goswami Birthday Today : एक बोल्ड सीन और बदल गई उदिता गोस्वामी की जिंदगी…
Rakhi Sawant : हाल ही में राखी ने कहा कि वह चाहती थीं कि सभी लड़कियों से ब्रेकअप के बाद आदिल खान उनके पास आएं और माफी मांगें। वह उसके साथ रहना चाहती थी, लेकिन अब वह उसके साथ समझौता करने के मूड में नहीं है। उनके मुताबिक- ”मैं ऐसे लड़के के साथ नहीं रह सकती जो कई लड़कियों के साथ सो चुका हो. क्योंकि वह वफादार नहीं हो सकता। मैंने तलाक लेने का फैसला किया है’
आदिल खान फिलहाल पुलिस हिरासत में है। 7 फरवरी की सुबह जब राखी राखी से मिली तो उसने तुरंत पुलिस को फोन किया, जिसके बाद आदिल को हिरासत में ले लिया गया। राखी का कहना है कि वह गुस्से में उसे मारने आया था। राखी और उनके घरवालों के मुताबिक, उन्होंने एक्ट्रेस के साथ पहले भी कई बार मारपीट की थी. जिस दिन राखी की मां का देहांत हुआ, उस दिन आदिल की राखी से बहस हुई और उन्होंने उसे खूब पीटा। इसके बाद उसका मेडिकल भी अस्पताल में कराया गया।

मई 2022 में शादी
आपको बता दें कि राखी से मिलने के कुछ समय बाद ही उन्होंने शादी कर ली। लेकिन दोनों ने शादी की खबर को सीक्रेट रखा। अब राखी का कहना है कि आदिल शादी को मरने नहीं देना चाहता था। जनवरी 2023 में इस बात को राखी ने खुद स्वीकार किया था।