(Rakhi Gauthan) कलेक्टर ने किया राखी गौठान में संचालित आजीविकामूलक गतिविधियों का निरीक्षण

(Rakhi Gauthan)

(Rakhi Gauthan) समूह के सदस्यों को आय मूलक गतिविधि संचालित करने किया प्रोत्साहित

(Rakhi Gauthan)

(Rakhi Gauthan) बेमेतरा !  कलेक्टर  पदुम सिंह एल्मा ने आज गुरुवार को जिले के विकासखण्ड साजा के गौठान ग्राम राखी में ग्रामीण औद्योगिक पार्क योजनांतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया। ग्रामीण औद्योगिक पार्क राखी को ग्रामीण उत्पादन एवं सेवा केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।

http://इसे भी पढ़े : Raipur News : सीएम बघेल आज कोरिया और जशपुर जिले के दौरे पर रहेंगे https://jandhara24.com/news/142598/raipur-news-cm-baghel-will-be-on-tour-of-korea-and-jashpur-district-today/

(Rakhi Gauthan) उन्होने गौठानों में संचालित गतिविधि जैसे वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन, गोबर गैस उत्पादन, गोबर गैस से जनरेटर द्वारा बिजली उत्पादन, बाड़ी में सब्जी उत्पादन एवं केला तना रेशा निष्कासन इकाई में रेशा से निर्मित विभिन्न हथकरधा एवं हस्तशिल्प उत्पाद, रेशा से निर्मित पेपर, केला तना जल न्युट्रियेन्ट इत्यादि कार्यों का सूक्ष्म अवलोकन कर सफल संचालन हेतु मार्गदर्शन भी प्रदान किया। उन्होंने गोठानों में संचालित विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधियों का अवलोकन किया और स्व सहायता समूह के सदस्यों से चर्चा कर उन्हें आय मूलक गतिविधि संचालित करने प्रोत्साहित किया।

(Central Warehousing Corporation) केंद्रीय भंडारण निगम मना रहा स्वच्छता पखवाड़ा नगरपालिका सीएम ओम ने किया उद्घाटन 


(Rakhi Gauthan) कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों ने जिलाधीश को राखी गौठान में संचालित केला तना रेशा उत्पादन इकाई की संपूर्ण जानकारी दी। केला तना रेशा से विभिन्न उत्पाद बनाने का कार्य गौठान ग्राम राखी की महिलाओं द्वारा विभिन्न सह इकाईयों में कार्य संपादित कर किया जा रहा है।

(Rakhi Gauthan) केला तना रेशा उत्पादन इकाई में महिलाओं द्वारा रेशा निष्कासन, केला जल एवं केला पल्प निष्कासन का कार्य किया जा रहा है। केला तना के विभिन्न उत्पाद जैसे रेशा, केला पल्प एवं केला जल से उच्च गुणवत्ता युक्त तरल जैविक न्युट्रियेंट तैयार किए जाने की कार्ययोजना के बारे में बताया।

(Rakhi Gauthan) कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के वैज्ञानिक डॉ. जितेन्द्र जोशी ने रेशा निष्कासन मशीन की कार्यशैली, क्षमता एवं अन्य मशीन/उपकरण की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी। केला तना पल्प से रेशा निकालकर हस्त निर्मित पेपर का निर्माण कर फाईल फोल्डर, सर्टिफिकेट पेपर, विजिटिंग कार्ड, कैरी बैग, गिफ्ट बॉक्स, डाक पैड इत्यादि तैयार किया जा रहा है।

 

उनके द्वारा बताया गया कि केला तना रेशा से किस प्रकार महिलाएं बुनकर की प्रशिक्षण प्राप्त कर हथकरघा एवं हस्तशिल्प उत्पाद अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के ऑफिस बैग, कान्फ्रेन्स बैग, फाईल फोल्डर, चटाई, लेडीज पर्स, परदा एवं रेशा से कपड़ा एवं साड़ी निर्माण इत्यादि तैयार किया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा क्रांति ध्रुव, कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारी सहित स्व-सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU