कलेक्टर ने आवश्यक तैयारियों का लिया जायजा
सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभागीय प्रदर्शनी होंगे आकर्षण का केन्द्र
महासमुंद। 01 नवम्बर को राज्य स्थापना के 24 वें वर्ष पूरे होने पर राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज शाम स्थानीय मिनी स्टेडियम पहुंचकर राज्योत्सव की तैयारियों का जायजा लिया एवं संबंधित जिला अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्योत्सव जिला मुख्यालय महासमुंद स्थित शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय मिनी स्टेडियम में 05 अक्टूबर 2024 को राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन पूर्ण गरिमा और उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पूर्व वर्ष की भांति जिला मुख्यालय में कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की विशेष उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी लगायी जाएगी। जिसमें राज्य शासन की विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल परियोजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। राज्योत्सव में स्थानीय और राज्य की संस्कृतियों का सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से छटा बिखरेगी। उन्होंने मंच सहित स्टॉल और बैठक व्यवस्था, पार्किंग आदि की तैयारी समय पूर्व करने कहा है। साथ ही कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी हेतु रिहर्सल भी प्रारम्भ कर देवें। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी श्री हरिशंकर पैकरा सहित महिला बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, लोक निर्माण सहित विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री लंगेह ने राज्योत्सव के सफल एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न करने के दृष्टिकोण से अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी महासमुंद श्री रवि कुमार साहू राज्योत्सव के नोडल अधिकारी एवं एस डी एम महासमुंद श्री हरिशंकर पैकरा सहायक नोडल अधिकारी होंगे। कार्यक्रम में पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की जाएगी। इसी तरह वन विभाग को बेरिकेटिंग हेतु बांस बल्ली की व्यवस्था, मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई, पेयजल, पानी टैंकर एवं शौचालय व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कृषि, मत्स्य, महिला बाल विकास, कृषि विज्ञान केंद्र एवं ग्रामीण यांत्रिक सेवा संभाग को कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विकास, उपलब्धियों, महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल परियोजनाओं का प्रदर्शन करने कहा है। उद्यानिकी विभाग को मंच सजावट एवं फूल, बुके की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, प्रदर्शनी हेतु पंडाल की व्यवस्था एन आर एल एम एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा की जाएगी। इसी तरह पेयजल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाएगी। कलेक्टर ने सभी विभाग को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए सौंपे हुए दायित्वों का गंभीरता से संपादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।