रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आईएफएस अधिकारी राजू अगासीमनी को छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल का सदस्य सचिव नियुक्त किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि राजू अगासीमनी (भा.व.से.-2006), मुख्य वन संरक्षक, कार्यालय मुख्य वन संरक्षक, रायपुर को तत्काल प्रभाव से यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आदेश के मुताबिक, यह नियुक्ति अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक के लिए होगी। राजू अगासीमनी अपने नए पदभार के साथ राज्य में पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी नीतियों और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की निगरानी करेंगे।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल राज्य में प्रदूषण नियंत्रण, पर्यावरणीय मानकों के पालन और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए जिम्मेदार प्रमुख संस्था है। इस पद पर नई नियुक्ति से उम्मीद है कि राज्य में पर्यावरणीय प्रबंधन को और मजबूती मिलेगी।