के एस ठाकुर
Rajput Chhatriya Mahasabha : राजनांदगांव उप समिति के मेजबानी एवं उप समिति अध्यक्ष लोकेंद्रा भुवाल के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में समाज का गरिमामय कार्यक्रम 1 सितंबर 2024 को महाराणा प्रताप मंगल भवन राजनांदगांव में संपन्न हुआ।
Rajput Chhatriya Mahasabha : राजनांदगांव ! राजपूत छत्रीय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादाह के उप समिति राजनंदगांव के महाराणा प्रताप मंगल भवन के उन्नीयकरण पश्चात लोकार्पण कार्यक्रम अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के मुख्य अतिथ्य में संपन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकेंद्र सिंह ग्वाल अध्यक्ष उप समिति राजनांदगांव ने की ।।विशिष्ट अतिथि के रूप में संतोष पांडे सांसद राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र , मधुसूदन यादव जी पूर्व सांसद एवं एवं वर्तमान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ,, कुलबीर छाबड़ा जी शहर अध्यक्ष कांग्रेस । रमेश पटेल जिला भाजपा अध्यक्ष राजनंदगांव , कोमल सिंह राजपूत वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक ठाकुर पूर्व महासचिव, प्रशांत सिंह अध्यक्ष केंद्रीय युवा मंडल एवं विकास सिंह सचिव केंद्रीय युवा मंडल एवं अन्य अतिथिगण एवं महानुभाव की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
Related News
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वार। राजपूताना आन बान और शान तथा परम स्वाभिमानी महाराणा प्रताप के तेल चित्र पर पूजा अर्चना माल्य अर्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया । कार्यक्रम में अतिथियों के स्वागत सम्मान के पश्चात उप समिति की ओर से स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया । समाज के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के शानदार एवं मनमोहक प्रस्तुति दी गई ।
समाज में शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले बच्चों को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
मुख्य अतिथि डॉ रमन सिंह ने राजपूत समाज के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए कहां की राजपूत समाज राष्ट्र के सम्मान एवं रक्षा के लिए के लिए अपने प्राणों की न्योछावर देने में सदैव अग्रणी रहे है । कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं उप समिति राजनांदगांव के अध्यक्ष लोकेंद्र भुवाल ने सामाजिक गतिविधि एवं समाज की उत्थान एवं प्रगति के लिए की जाने वाली उप समितियां द्वारा केंद्रीय महासभा की एवं महासभा की केंद्रीय महिला मंडल के प्रेरणादाई एवं अनुकरणीय कार्यों का उल्लेख किया एवं उप समिति एवं समाज हित में मांगे प्रस्तुत किया।
विशिष्ट अतिथि की आसंदी से संतोष पांडे जी ने अपने उद्बोधन में कहां की राजपूत समाज पराक्रम स्वाभिमान एवं त्याग के लिए सदैव याद किया जाएगा । इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर रमन सिंह जी ने उप समिति राजनंदगांव को 10 लख रुपए वहीं सांसद संतोष पांडे जी ने भी ₹5 लाख देने की घोषणा । कार्यक्रम का संचालन एवं आभार राजनांदगांव उप समिति के सचिव तेज कुमार सिंह ने किया ।
Rajput Chhatriya Mahasabha : कार्यक्रम में उप राजनांदगांव के कोषाध्यक्ष बाके सिंह मिथिलेश सिंह उप सचिव समिति के केंद्रीय कार्यकारिणी एवं निर्णायक समिति सदस्य तथा महिला मंडल के अध्यक्ष सचिव मनोनीत महिला सदस्य एवं समाज के प्रबुद्ध तथा वरिष्ठ जन पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्य ,विभिन्न उप समितियां के पदाधिकारी वरिष्ठ सदस्य गण मातृशक्ति माताएं ,बहने युवक एवं सामाजिक बंधु भारी संख्या में उपस्थित रहे । कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति एवं सहभागिता प्रदान करने के लिए समस्त अतिथि ,स्वजातीय भाइयों, बन्धुवो माताओ बहनों एवं युवा साथियों का धन्यवाद एवं आभार उप समिति राजनांदगांव की ओर से किया !