Rajpal Yadav : शाहजहांपुर। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और कॉमेडी स्टार राजपाल यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर निवासी राजपाल यादव की करोड़ों की संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है। यह कार्रवाई सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से लिए गए कर्ज का भुगतान न कर पाने की वजह से की गई है।
Rajpal Yadav : राजपाल यादव ने अपने पिता नौरंगी लाल यादव के नाम से मुंबई की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बांद्रा ब्रांच से एक बड़ा लोन लिया था। लोन का भुगतान न कर पाने के कारण बैंक ने उनकी शाहजहांपुर स्थित संपत्ति पर कब्जा कर लिया है। बैंक के अधिकारी दो दिन पहले शाहजहांपुर पहुंचे और राजपाल यादव की प्रॉपर्टी पर बैंक का बैनर लगा दिया, जिसमें स्पष्ट किया गया कि यह संपत्ति अब सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की है और इसे बेचा नहीं जा सकता। सोमवार को बैंक अधिकारियों ने उनकी संपत्ति को औपचारिक रूप से सीज कर दिया।
Rajpal Yadav : गौरतलब है कि राजपाल यादव इससे पहले भी फिल्म ‘अता पता लापता’ के लिए लिए गए कर्ज का भुगतान न कर पाने के कारण जेल जा चुके हैं। इस बार फिर से बैंक लोन न चुकाने के कारण उनके पिता के नाम पर दर्ज प्रॉपर्टी को कुर्क करने की कार्रवाई की गई है।