राजनांदगांव: अवैध शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने 3.38 लाख की शराब जब्त की, दो गिरफ्तार

राजनांदगांव। बसंतपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए २७२.१०० बल्क लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है, जिसकी कीमत ३ लाख ३८ हजार रुपये आंकी गई है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक फरार है।

मुखबिर की सूचना पर बसंतपुर थाना प्रभारी ऐमन साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ५ दिसंबर को आरके नगर चौकी के पास नाकाबंदी की। तुमड़ीबोड से राजनांदगांव की ओर आ रही काले रंग की टोयोटा अल्टीस कार (क्रमांक CG ०४ JF १८००) को रोकने का प्रयास किया गया। चालक ने पुलिस को चकमा देकर रफ्तार बढ़ाई और कमला कॉलेज रोड से कौरिनभांठा होते हुए रायपुर की ओर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर ठाकुरटोला के पास घेराबंदी कर वाहन को पकड़ लिया।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनोज आचार्य (३८, निवासी बोरसी, दुर्ग) और रोशन साहू (२६, निवासी धौराभांठा, धमधा) के रूप में हुई है। वाहन की तलाशी में मेकडॉवल नंबर-१, रॉयल चैलेंजर्स गोल्डी व्हिस्की, रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की, सिग्नेचर प्राइम गैंग व्हिस्की, ओल्ड मंक, ब्लेंडर्स प्राइड प्रीमियम व्हिस्की और गोवा व्हिस्की सहित विभिन्न ब्रांडों की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *