(Rajnandgaon of Chhattisgarh) नक्सलियों की ताबड़तोड़ फायरिंग से दो पुलिसकर्मी शहीद

(Rajnandgaon of Chhattisgarh)

(Rajnandgaon of Chhattisgarh) दो पुलिसकर्मी शहीद, आज सुबह नक्सलियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

(Rajnandgaon of Chhattisgarh) राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के बोरतालाब थाने के करीब नक्सली हमले में आज सुबह दो जवान शहीद हो गए। थाने से मात्र एक किलोमीटर दूर नक्सलियों ने जवानों पर हमला किया है। घटनास्थल के पास घना जंगल है।

नक्सलियों ने इसी का फायदा उठाया। उसने जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए। नक्सलियों की संख्या 15 बताई जाती है। शहीद दोनों जवान बोरतालाब थाने में तैनात थे।

कांकेर में शनिवार को हुई आगजनी

(Rajnandgaon of Chhattisgarh) कांकेर जिले में नक्सलियों ने शनिवार शाम सडक़ निर्माण में लगे 3 वाहनों को आग लगा दी थी। इस घटना के बाद ठेकेदार की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है। ठेकेदार नक्सल इलाके में बिना पुलिस को सूचना दिए और बिना किसी सुरक्षा के सडक़ निर्माण का काम करवा रहा था। जिसके चलते नक्सलियों ने इस घटना को आसानी से अंजाम दे दिया।

(Rajnandgaon of Chhattisgarh) धुर नक्सल प्रभावित गट्टाकाल से मेंड्री तक सडक़ निर्माण का काम चल रहा था।

शुक्रवार शाम करीब 5 बजे 10 से 15 की संख्या में नक्सली पहुंचे और सडक़ निर्माण के काम में लगी दो जेसीबी और एक मिक्सर मशीन को आग के हवाले कर दिया। मौके पर मौजूद चालक और मजदूरों को काम नहीं करने की धमकी भी नक्सलियों ने दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU