Rajnandgaon News Today : अवैध शराब की तस्करी पर आबकारी विभाग की चिचोला में कार्यवाही
Rajnandgaon News Today : राजनांदगांव। अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में आबकारी अधिकारी यदुनंदन राठौर के निर्देशन में आबकारी टीम द्वारा कल रात चिचोला क्षेत्र में नाका लगाकर महिंद्रा एक्सयूवी वाहन की धरपकड़ कर महाराष्ट्र निर्मित 20 पेटी संत्री शराब जब्त कर कार्यवाही की गई।
जिला प्रशासन और आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब परिवहन और बिक्री पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। बीती रात आबकारी विभाग द्वारा बापूटोला मोड़, चिचोला के पास नाका लगाकर शराब का अवैध परिवहन में लगे वाहन महिंद्रा एक्सयूवी-500 जिसका वाहन क्रमांक सीजी 04-केडब्ल्यू 5000 (सफेद रंग) को रंगेहाथ पकड़कर तस्करी में संलिप्त जब्त वाहन से 172.8 बल्क लीटर महाराष्ट्र निर्मित देशी मदिरा प्रीमियम डिलक्स सुपर संतरा शराब जब्त किया गया, जिसका बाजार मूल्य 72000 रूपये है।
तस्करी में लिप्त वाहन का मूल्य 400000 रूपये, कुल मूल्य-472000 रूपये, धारा 34 (2)59 (ए) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई और आरोपी चालक भूपेंद्र चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
Rajnandgaon News Today : उज्जवल सूत्रधार चिचोला वृत्त प्रभारी के नेतृत्व में आबकारी स्टाफ अनिल सिन्हा, मनीष रजक, खेमचंद मांडवी, नागेश निषाद, रोहित टेंबुरकर और रोहित उईके की टीम ने पूरी सजगता से वाहन को पकड़ने में एड़ी चोंट का जोर लगाया। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा तस्करों के विरुद्ध आबकारी टीम की लगातार कार्यवाही जारी है।