Rajnandgaon News Today खरीदी केंद्र से धान के उठाव में देरी, धान के बोरे से भर चुका है पूरा ग्राउंड, देखिये VIDEO

Rajnandgaon News Today खरीदी केंद्र से धान के उठाव में देरी

Rajnandgaon News Today राजनांदगांव ! छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री का नाम तय हो चुका है । भाजपा ने घोषणा की थी अगर सरकार बनी किसानों का धान 3100 रुपए में बिकने वाला है।

1 नवंबर से धान खरीदी चालू हो चुकी है कुछ किसान सरकार बनने के बाद धान बेचने का फैसला किए थे।

अभी धान खरीदी सोसाइटी में धान की आवक तो बढ़ गई है लेकिन धान का उठाव नहीं होने के कारण खरीदी केंद्र में चारों तरफ धान के बोर दिखाई दे रहे हैं ।

सोसाइटी में धान की आवक अधिक होने और परिवहन और उठाव की गति कम होने के कारण धान खरीदी केंद्र का ग्राउंड पूरा धान के बोर से भर चुका है।

Rajnandgaon News Today किसानों को सोसाइटी में धान अंदर ले जाने में और धान को तौलवाने मुश्किल जा रही है ।

अगर कुछ दिन सोसाइटी से धन नहीं परिवहन उठाया गया तो धान खरीदी बंद हो सकती है। पानी गिरने के कारण चार दिन धान खरीदी भी बंद थी और अब धान की आवक बढ़ गई है।

kinetic green काइनेटिक ग्रीन ने लाँच किया जुलु ई स्कूटर

हालांकि अभी छत्तीसगढ़ में नए मुख्यमंत्री ने शपथ नही ली है । सरकार का गठन भी नहीं हुआ है विभाग भी तय नहीं हुए हैं। लेकिन नई सरकार को इस विषय में ध्यान देना चाहिए !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU