Rajnandgaon news today : कृष्ण जन्माष्टमी और गोविन्दा पर्व मनाये जाने हेतु सर्व धर्म, समुदायो का लिया गया बैठक, देखिये Video

Rajnandgaon news today :

के एस ठाकुर

Rajnandgaon news today ड्रोन कैमरा से अवैध गतिविधियो पर रखी जाएगी पैनी नजर

Rajnandgaon news today राजनांदगांव ! डोंगरगढ़ थाना क्षेत्रांतर्गत माह अगस्त एवं सितम्बर में मनाये जाने वाले गणेश उत्सव, कृष्ण जन्मआष्टमी, गोविंदा उत्सव मनाया जाना है जिसके मद्देनजर दिनांक 25/08/2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के निर्देशन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल व अनुविभागीय दण्डाधिकारी अधिकारी गिरीश रामटेके व थाना प्रभारी डोंगरगढ रामअवतार ध्रुव की उपस्थिति में सर्व धर्म समुदायों, समाज प्रमुखों एवं डी0जे0 संचालक, गणेश उत्सव समिति, गोविंदा समितियों के पदाधिकारीयों की बैठक थाना डोंगरगढ़ परिसर में आयोजन किया गया।

शांति समिति के बैठक में आयोजक समिति पदाधिकारियो को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में दिये गये आवश्यक सुझाव, आयोजन के पूर्व प्रशासन से अनुमति लेना आवश्यक है।

 

Rajnandgaon news today कार्यक्रम के अवसर पर तेज आवाज में डीजे न लगाया जाएं। उत्सव में समय का पूर्व निर्धारण हो। लाउड स्पीकर में भजन गायन तेज आवाज में न बजाने हेतु समिति पदाधिकारियों को दिये गये निर्देश, भीड़ में चोरी, चैन छिनने, पर्स चोरी, जेब काटने आदि वारदातों से बचने के लिए माईक में बार बार ऐलाउंस करने हेतु दिये गये निर्देश, आयोजन समितियों को जहाँ पर कार्यक्रम किया जा रहा है, वहॉ पर पार्किंग की व्यवस्था स्वयं के द्वारा किये जाने एवं मंडली में वालेन्टियर रखने,सभी आयोजक समितियों, डीजे0 संचालकों के सदस्यों की सूची थाना में जमा करने हेतु निर्देशित किया गया व कार्यक्रम आयोजन के पूर्व अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त करने निर्देशित किया गया।

World cup cricket : नंबर चार के लिये बिल्कुल फिट हैं विराट : डिविलियर्स
कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु सभी को शांति बनाये रखने हेतु बढ़ -चढ़ कर सहयोग करने हेतु उत्प्रेरित किया गया व समितियों व समाज प्रमुखों से उनकी राय भी प्राप्त किया गया जिस पर शासन प्रशासन लगातार कर्तव्यबद्ध है आयोजनों में पुख्ता चौक चौबंद्ध व्यवस्था बनाने निर्णय लिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU