Rajnandgaon News डाक्टर रमन पर आरोप लगाने से पहले निजी संस्था और मौजूदा विधायक से सवाल करें कांग्रेसी – किशुन यदु

Rajnandgaon News

Rajnandgaon News निगम नेता प्रतिपक्ष ने कहा , पूर्व सीएम पर आरोप लगाना सुर्खियों में बने रहने की कोशिश

Rajnandgaon News राजनांदगांव। निजी संस्‍था पर पोल्‍ट्री फार्म के अवैध संचालन पर प्रशासनिक कार्रवाई की आड़ लेकर पूर्व मुख्‍यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेता मदन साहू के बयान पर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता किशुन यदु ने प्रतिक्रिया दी है।

Rajnandgaon News उन्‍होंने बयान जारी कर कहा कि, जिला किसान कांग्रेस अध्‍यक्ष मदन साहू की राजनीतिक समझ हैरान करती है। उनके ही दल के विधायक दलेश्‍वर साहू पिछले 9 वर्षों से डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं। अगर वे चाहते तो यह कार्रवाई काफी पहले हो चुकी होती।

Rajnandgaon News उन्‍होंने कहा कि, असलियत तो यह है कि प्रशासनिक कार्रवाई के बाद कांग्रेसी इसका श्रेय लेना चाह रहे हैं। जबकि उनके अपने ही विधायक ने इस मामले पर कभी कुछ नहीं किया। अलबत्‍ता दूसरी शिकायतों पर भी उनके विधायक चुप ही रह जाते हैं।

मदन साहू का बयान इस तथ्‍य को प्रमाणित करने के लिए काफी है कि कांग्रेस के निर्वाचित जनप्रतिनिधि और नेताओं ने कभी जनहित के कार्यों में दिलचस्‍पी ली ही नहीं। वे जमीनी हकीकत और लोगों से दूर हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, पूर्व मुख्‍यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर आरोप लगाना खुद को सुर्खियों में बनाए रखने का प्रयास है।

यदु ने कहा कि, निजी संस्‍था के विरुद्ध कार्रवाई प्रशासनिक कार्रवाई विधि विषयक है। इसका फायदा उठाने का कांग्रेसियों का कुत्सित प्रयास सर्वथा गलत है। जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष मदन साहू को इस मामले में सार्वजनिक रुप से माफी मांगनी चाहिए या फिर वो स्वीकार करें कि मौजूदा विधायक दलेश्वर साहू और निजी संस्था के बिना सांठगांठ के वर्षों तक संस्था को फायदा पहुंचाया जाता रहा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU