Rajnandgaon : जब महिलाओं पर अत्याचार हो रहे थे तब हुंकार भरने क्यों नहीं आई स्मृति ईरानी – छन्नी साहू

Rajnandgaon : जब महिलाओं पर अत्याचार हो रहे थे तब हुंकार भरने क्यों नहीं आई स्मृति ईरानी - छन्नी साहू

Rajnandgaon : जब महिलाओं पर अत्याचार हो रहे थे तब हुंकार भरने क्यों नहीं आई स्मृति ईरानी – छन्नी साहू

0 महिला मोर्चा की हुंकार रैली पर खुज्जी विधायक ने साधा निशाना

राजनाँदगाँव।
Rajnandgaon : आगामी 11 नवम्बर को होने वाली भाजपा महिला मोर्चा की हुंकार रैली पर खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने बड़ा हमला बोला है । रैली में प्रमुखता से शामिल होने छत्तीसगढ़ आ रही भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी पर गंभीर आरोप लगाते हुए छन्नी चंदू साहू ने कई सवाल कर उनके जवाब मांगे हैं और स्मृति ईरानी को कटघरे में खड़ा किया है ।

Rajnandgaon : जब महिलाओं पर अत्याचार हो रहे थे तब हुंकार भरने क्यों नहीं आई स्मृति ईरानी - छन्नी साहू
Rajnandgaon : जब महिलाओं पर अत्याचार हो रहे थे तब हुंकार भरने क्यों नहीं आई स्मृति ईरानी – छन्नी साहू

Also read  :Chhuria Block : कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह कार्यक्रम मे शिकारीटोला पहुंचे जिला महामंत्री चुम्मन साहू
Rajnandgaon :छन्नी चंदू साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रमनसिंह के 15 साल के कार्यकाल में क्या हुआ ये किसी से छुपा नहीं है । एक समय था जब एनसीआरबी के आंकड़ों में छत्तीसगढ़ का दुर्ग बलात्कार की राजधानी बन गया था और उस समय भी

मुख्यमंत्री रमन सिंह ही थे तब स्मृति ईरानी ने हुंकार भरने से परहेज क्यों किया ? विधायक छन्नी साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता यह जानना चाहती है कि जब नसबंदी कांड, गर्भाशय कांड और झलिया मारी कांड जैसे बड़े-बड़े महिलाओं के

खिलाफ अपराध रमन सिंह के कार्यकाल में हुए तब स्मृति ईरानी कहाँ थीं ? तब क्यों एक महिला होने के नाते इसका विरोध नहीं किया ?

Also read  :https://jandhara24.com/news/124580/the-in-laws-thrashed-the-daughter-in-law-fiercely-the-video-went-viral/
छन्नी चंदू साहू ने स्मृति ईरानी को घेरते हुए कहा कि पंद्रह साल की भाजपा सरकार में हुए वीभत्स आंख फोड़वा कांड को जनता आज भी याद कर के सिहर उठती है। दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक के ग्राम पेण्ड्री में 31 महिलाओं का असुरक्षित

Rajnandgaon : जब महिलाओं पर अत्याचार हो रहे थे तब हुंकार भरने क्यों नहीं आई स्मृति ईरानी - छन्नी साहू
Rajnandgaon : जब महिलाओं पर अत्याचार हो रहे थे तब हुंकार भरने क्यों नहीं आई स्मृति ईरानी – छन्नी साहू

तरीके से घर में ही प्रसव कर दिया गया था भाजपा शासनकाल में और प्रसव को स्वास्थ्य केन्द्र में होना दर्शाया गया था । इस गंभीर लापरवाही के बाद भी भाजपाइयों ने वाहवाही लूटने के लिए उन सभी 31 महिलाओं के नाम पर सरकार द्वारा दी

जाने वाली प्रोत्साहन राशि का चेक भी जारी कर दिया था तब कहाँ थी स्मृति ईरानी ? और आज जब प्रदेश में काबिज कांग्रेस की सरकार महिलाओं के हित में जनता के हित में काम कर रही है तो महज थोथी राजनीति के लिए स्मृति ईरानी छत्तीसगढ़ में हुंकार भरने आ रही हैं ।

श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने स्मृति ईरानी से सवाल पूछते हुए कहा है कि खुद को महिलाओं व् जनता की हितैषी बताने वाली स्मृति ईरानी तब कहाँ थीं

जब 2018 में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के एक दिवसीय दौरे पर चरौदा में आयोजित महिला सम्मेलन में चेकिंग के नाम पर महिलाओं और युवतियों के अंडरगारमेंट तक को चेक किया गया था और छत्तीसगढ़ी बहनों की अस्मिता से खिलवाड़ किया गया था ।

श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने कहा कि मुझे याद है आज भी वो दिन जब अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान कई युवतियों के काले रंग की लेगिस को उतरवा दिया गया था ।

काली साड़ी, चुनरी या दुपट्टा लेकर गई महिला और युवतियों को भी इस तरह से चेकिंग के नाम पर परेशान किया गया था जिससे वो फुट फुट कर वरोने लगी थीं लेकिन तब स्मृति ईरानी को अपने महिला हितैषी होने का ख्याल क्यों नहीं आया

?श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने कहा कि एक तरफ भाजपा महिलाओं और उनकी गरिमा के सम्मान की रक्षा करने की बात करती है वहीं दूसरी ओर उनके अंडरगारमेंट चेक कर उन्हें शर्मसार भी कर रही है। और स्मृति ईरानी जैसी महिला नेत्रियां सिर्फ इसलिए चुप रहती हैं ताकि उनकी कुत्सित राजनीति चमकती रहे ।

श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने कहा कि भाजपा महिला मोर्चा की रैली में शामिल होने आ रही स्मृति ईरानी को पहले इन सब बातों का जवाब देना होगा उसके बाद वो हुंकार भरने आएं । खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए

कहा कि भाजपा की सरकार में कांकेर जिले के झलियामारी गांव में कन्या आश्रम में महज 8 से 11 साल की तक़रीबन पंद्रह बच्चियों के साथ बलात्कार किया गया था वो भी वहीँ के शिक्षक और चौकीदार के द्वारा तब ईरानी हुंकार भरने क्यों

नहीं आई ? उस दौरान सिर्फ शिक्षक मन्नूराम गोटी को बर्खास्त किया गया था जबकि चौकीदार दीनानाथ नागेश और

सुपरिटेंडेंट बबीता मरकाम को स्सपेंड कर के छोड़ दिया गया था तब कहाँ थीं स्मृति ईरानी की हुंकार ?

छन्नी चंदू साहू ने कहा कि आयुष्मान कार्ड से महिलाओं के प्रसव के लिए जो अनुदान मिलता था उसे केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने रद्द कर दिया ये क्या महिलाओं का सीधा सीधा अहित नहीं है ? फिर अपनी सरकार की खिलाफत में हुंकार क्यों

नहीं भरती स्मृति ईरानी?
छन्नी चंदू साहू ने कहा कि भाजपा के पास मुद्दे गौण हैं इसलिए अब किसी भी तरह उलजुलूल तरीके से वो खुद को साबित करने का असफल प्रयास कर रही है लेकिन प्रदेश व् देश की जनता जागरूक है और वो आने वाले चुनावों में भाजपा को माकूल जवाब देगी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU