Rajnandgaon : राजनांदगांव के 13 साल के हार्दिक ब्यास ने मचाया धमाल

Rajnandgaon :

राजकुमार मल

 

Rajnandgaon राजनांदगांव के 13 साल के हार्दिक ब्यास ने मचाया धमाल

Rajnandgaon भाटापारा !  नगर के मारवाड़ी कुआं शिव मंदिर में इस समय धर्म की गंगा बह रह रही है। शुक्रवार को 13 साल के नन्हे बालक राजनांदगांव निवासी हार्दिक ब्यास ने पुरूषोत्तम मास महोत्सव में ऐसा धमाल मचाया की उपस्थित लोगो को नाचने में मजबूर कर दिया। दो दिन पूर्व राधाष्टमी को बिलासपुर की कुमारी रूचिता तिवारी ने भी खूब वाही वाही लूटी थी।

राजनांदगांव में कक्षा आठवीं में अध्यनरत नन्हा बालक हार्दिक ब्यास का नगर में चल रहे पुरुषोत्तम मास महोत्सव में भजन का कार्यक्रम था।शुक्रवार को यहां दशमी का पर्व मनाया गया।जिसमे दोपहर में भगवान परशुराम का पूजन का कार्यक्रम महिला मंडल के द्वारा किया गया,वही रात्रि में रामदेव बाबा का जगराता कार्यक्रम हुआ !

जिसमे उपस्थित श्रद्धालु भक्तो ने बाबा की जोत ली।इस अवसर पर हुए भजन में राजनांदगांव के 13 साल के बालक हार्दिक ब्यास ने अपनी मीठी और प्यारी आवाज में भजनों की जो श्रृंखला चालू की,उसकी आवाज को सुनने राह पर चलने वाले भी इस भक्तिमय कार्यक्रम में अपने आप को शामिल करने से रोक नहीं पाए।एक समय तक तो ऐसा लगने लग गया था की कही पंडाल छोटा ना पड़ जाए।लेकिन रामदेव बाबा की ऐसी कृपा बरसी की भक्त गण आते गए और पंडाल में जगह बनती चली गई।पिछले 4 साल से इस नन्हे बालक हार्दिक पर प्रभु की ऐसी कृपा बरसी की ये नन्हा बालक अब आगामी 6 अगस्त को महाराष्ट्र के धामनगांव में बाबा का जगराता कार्यक्रम की प्रस्तुति देने जा रहा है।

अधिकमास महोत्सव में दोपहर में नगर की महिलाओ के द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन होता है वही रात के समय नगर सहित बाहर से आमंत्रित गायकों कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन होता है,जिसे सुनने महिला पुरुष काफी संख्या में रात्रि में आयोजन स्थल पर उपस्थित रहते है।रात्रि साढ़े 8 बजे से रात लगभग 11 बजे तक शहर का यह हिस्सा भक्ति मय कार्यक्रम में डूबा रहता है।अधिकमास का आयोजन अगले माह की 17 अगस्त तक चलेगा।

Speaker of the assembly : पिताजी के बाल सखा के निवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डॉ महन्त

रोजाना चलने वाले इस आयोजन में 2 दिन पूर्व राधाष्टमी का पर्व बड़ी श्रद्धा और उमंग के साथ मनाया गया जिसमे बिलासपुर से आई कुमारी रूचिता तिवारी ने भी अपने भजनों से खूब वाही वाही लूटी थी। कुमारी रूचिता अभी 12 वी छात्रा है और उसके भजनों ने लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU