Rajnandgaon : क्रेशर खदान में काम के दौरान मजूदर की मौत, प्रशासन से की मुआवजा की मांग

Rajnandgaon

Rajnandgaon क्रेशर खदान में काम के दौरान मजूदर की मौत, प्रशासन से की मुआवजा की मांग

Rajnandgaon राजनांदगांव। ग्राम भरकाटोला के क्रेशर खदान में काम के दौरान 35 वर्षीय मजदूर जुमरात खान पिता शब्बीर खान की मौत हो गई। जुमरात खान के मौत के बाद परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घटना 20 मई 2023 की है। ग्राम ढाबा अमलीडीह निवासी जुमरात खान खदान में काम कर रहा था। काम करते वक्त नीचे गिर गया।

नीचे गिरने से जुमरात की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही एआईसीसी मेंबर क्रांति बंजारे शोकाकुल परिवार में पहुंची। परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया और शासन से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इसके बाद बंजारे ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर भरकाटोला में संचालित दास प्रोसेसर्स क्रेशर खदान की जांच कर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। वहीं पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की।

क्रांति बंजारे ने बताया कि जुमरात घर का इकलौता बेटा था। घर में माता-पिता, पति-पत्नी के अलावा दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बंजारे ने पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा राशि देने की मांग की है।

Bhilai Breaking : छत्तीसगढ़ में कमल खिलाने का संकल्प, भाजपा द्वारा चलाया जा रहा विशेष जनसंपर्क अभियान

इस दौरान क्रांति बंजारे ने कहा कि उक्त क्रेशर मेसर्स दास के नाम से संचालित है जो कि अवैध ढंग से संचालित क्रेशर है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अवैध ढंग से संचालित क्रेशर खदानों में हो रही घटनाओं की जिम्मेदारी वहां के संचालकों की है। मृतक के परिवार वालो के साथ क्रांति ने शासन से मृतक के परिवार हेतु 20 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU