Rajnandgaon : चुनावी वर्ष में कर्मचारियों की हड़ताल का दौर जारी, अब हड़ताल पर बैठे हैं पटवारी, देखिये VIdeo

Rajnandgaon

Rajnandgaon राजनांदगांव !  छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों की हड़ताल का दौर जारी अब पटवारी हड़ताल पर  बैठे हैं !जैसे-जैसे चुनाव वर्ष नजदीक आता जाता है शासकीय कर्मचारी ,संविदा कर्मचारी और दैनिक वेतन, तथा सभी प्रकार के कर्मचारियों के लिए चुनावी वर्ष हड़ताली वर्ष कहलाता है।

Rajnandgaon विगत 10 महीने से छत्तीसगढ़ के विभिन्न कर्मचारी संगठन अपनी कतिपय मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे बैठ चुके है ।अभी कुछ दिन पहले ही पंचायत सचिव 56 दिन चली हड़ताल मुश्किल से समाप्त हुआ है कि, अब राजस्व विभाग के पटवारियों ने अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल का शंखनाद कर दिया है।

प्रदेशभर के पटवारी ब्लॉक तहसील स्तर पर काम ठप कर हड़ताल पर बैठ गए है । राजस्व विभाग से आम जनता कर सीधा संपर्क होता है। जिसके कारण नामांतरण, बटवारा ,नक्शा खसरा, आय ,जाति प्रमाण ,, जमीन की रजिस्ट्री आदि महत्वपूर्ण काम पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है ।

पटवारियों की हड़ताल पर चले जाने से से आमजन को अनेक काम के लिए भटकना पड़ रहा है । कर्मचारियों की हड़ताल जितनी लंबी चलती है। आमजन जान अपने कामों के लिए उतनी ही ज्यादा परेशान होते है,
और फिर लंबे दिनों की हड़ताल के बाद सरकार की ओर से हड़ताली कर्मचारियों आश्वासन दिया जाता है जिससे कर्मचारी अपनी हड़ताल समाप्त भी कर देते हैं।

कई बार ऐसा होता है कि, सरकार के द्वारा कर्मचारियों को दिए गए आश्वासन को पूरा ही नाहीं किया जाता है जिसे कर्मचारी कुछ समय पश्चात इन्हीं मांगों को लेकर फिर हड़ताल कर देते हैं।

The Kerala Story : द केरल स्टोरी150 करोड़ के क्लब में शानदार कर ली एंट्री

यह बात समझ से परे है कि सरकार को जब आश्वासन देना ही है तो हड़ताल के शुरुआती दिनों में ही क्यों नहीं दे देते जिससे की आम जनता को भटकना नहीं पड़ता । लंबी हड़ताल चलने से आम जनता को परेशानी है कष्ट झेलने पडते हैं शासन को भी के कार्यों की क्षति है!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU