Rajnadgaon : मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाहर भाजपा ने किया समस्या एवं सुझाव शिविर का आयोजन

Rajnadgaon : मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाहर भाजपा ने किया समस्या एवं सुझाव शिविर का आयोजन

Rajnadgaon : मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाहर भाजपा ने किया समस्या एवं सुझाव शिविर का आयोजन

रिपोर्टर ,के एस ठाकुर
लोकेशन राजनांदगांव

राजनादगांव-
Rajnadgaon : भारतीय जनता पार्टी द्वारा राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में व्याप्त समस्याओं को लेकर समस्या एवं सुझाव शिविर का आयोजन 12 जून से 19 जून तक किया जा रहा है। आज शिविर के आरंभ अवसर पर राजनंदगांव-कवर्धा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद अभिषेnक सिंह शामिल हुए और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों का हालचाल जाना।

https://jandhara24.com/news/163203/school-entrance-ceremony/

Rajnadgaon : राजनांदगांव जिले में स्वास्थ्य सुविधा काफी बदहाल है। यहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल और जिला अस्पताल की समस्याओं से मरीज और उनके परिजन आये दिन जूझते रहते हैं। कई बार सोशल मीडिया ग्रुप सहित जनप्रतिनिधियों से और प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी समस्या सुधरने का नाम नहीं लेती है। ऐसे में अब भारतीय जनता

पार्टी ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में व्याप्त समस्याओं पर समस्या एवं सुझाव शिविर का आयोजन 12 जून से 19 जून तक किया है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाहर आयोजित इस शिविर के माध्यम से मरीजों और उनके परिजनों से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में व्याप्त समस्याओं के संबंध में जानकारी लेने के साथ ही उनसे सुझाव भी लिए जा रहे

हैं। शिविर के आरंभ अवसर पर राजनांदगांव-कवर्धा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह शिविर में शामिल होते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के भीतर पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना और उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान अभिषेक सिंह ने सफाई कर्मचारी, चिकित्सकों और मरीजों के परिजनों से भी बातचीत करते हुए मेडिकल कॉलेज

अस्पताल में व्याप्त समस्याओं को लेकर चर्चा की और उनसे इस समस्याओं को दूर करने सुझाव मांगा। इस शिविर के आयोजन को लेकर पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कहा कि राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में काफी समस्याएं हैं।

TOP 10 News Today 13 Jun 2023 : प्रधानमंत्री मोदी आज 70000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, बिपरजॉय को लेकर तीनों सेनाएं अलर्ट, आज जारी होगा नीट-यूजी का परिणाम…समेत तमाम बड़ी खबरे

यहां मरीजों के परिजन के लिए बैठने की व्यवस्था नहीं है। व्हीलचेयर और स्ट्रेचर की कमी है,वहीं दवाइयां नहीं है। मरीज के परिजनों को बाहर से दवाइयां लानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि रात को चिकित्सा भी नहीं रहते हैं।

राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगभग 5 जिलों से मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं और यहां व्याप्त समस्याओं को लेकर मरीज के परिजन लगातार अपनी आवाज उठाते हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई भी नहीं होता है। कई बार यहां की अव्यवस्था के चलते मरीजों की जान भी चली जाती है , लेकिन शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

होती है। अब भारतीय जनता पार्टी द्वारा शिविर के माध्यम से समस्या और सुझाव जानने की कोशिश की जा रही है, जिसमें बड़ी संख्या में मरीज और उनके परिजन समस्याएं सामने रख रहे हैं, तो वही चिकित्सक भी अपनी समस्या और सुझाव बता रहे हैं। ऐसे में अब भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस शिविर के माध्यम से मिले समस्या और सुझाव को प्रशासन और

शासन के सामने रखा जाएगा। प्रशासनिक स्तर पर जो समस्याओं का हल किया जा सकता है उन्हें दूर कराने का प्रयास होगा और जो समस्याएं शासन स्तर पर हल होगी उसे शासन तक भेजा जाएगा। इस शिविर के आयोजन में पहुंचे अभिषेक सिंह ने कहा कि शासन प्रशासन के साथ बैठक करके सभी समस्याओं को सामने रखा जाएगा। अगर शासन इन

समस्याओं का निदान नहीं करती है तो फिर इस मामले में उग्र आंदोलन भी किया जाएगा , वहीं पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कहा कि इस शिविर के बाद 20 जून से घर-घर पहुंचकर हस्ताक्षर अभियान भी 30 जून तक चलाया जाएगा। जिसमें मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल की समस्या और सुझाव लिए जाएंगे।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगाए जा रहे इस 7 दिवसीय समस्या एवं सुझाव शिविर में पहले दिन ही सैकड़ों शिकायतें और समस्याएं सामने आई है। ऐसे में बदहाल व्यवस्था से गुजर रहे हैं मेडिकल कॉलेज को सवारने की कवायद की पहल भारतीय जनता पार्टी द्वारा की गई है। जिसके तहत शिविर में अलग-अलग दिन भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि शामिल

होंगे और लोगों की समस्याओं से रूबरू होकर उन्हें पंजीबद्ध करते हुए शासन, प्रशासन के समक्ष रखेंगे। चुनावी वर्ष में जनता की पुछपरख से उम्मीद है कि कुछ हद तक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में व्याप्त समस्याओं का समाधान हो पाएगा या फिर लगभग 5 जिलों की जनता ऐसे ही समस्या से दो-चार होती रहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU