Rajiv Yuva Mitan Club खेल के प्रति जागरूकता लाने का सराहनीय प्रयास – कलिता आंचला

Rajiv Yuva Mitan Club

Rajiv Yuva Mitan Club राजीव युवा मितान क्लब के तत्वावधान में आयोजित

Rajiv Yuva Mitan Club भानुप्रतापपुर। दुर्गुकोंदल विकासखंड के ग्राम पंचायत साधुमिचगांव मे पंचायत स्तरीय एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को खेल मैदान में राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा आयोजित किया गया।

Rajiv Yuva Mitan Club कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच कलिता आंचला, जनपद सदस्य रूपोतीन आंचला,उप सरपंच चंदन नरेटी के उपस्थित में किया गया।

Rajiv Yuva Mitan Club खेलबो, जितबो, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की शुरुआत के उद्देश्य से ग्रामीण स्तर से खेल का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्बंध में सरपंच कलिता आंचला ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने एवं खेल के प्रति जागरूकता लाने छत्तीसगढ़ ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है।

इससे हमारे आने वाली पीढ़ियों को भी छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेलाें को जानने समझने और खेलने का अवसर प्राप्त होगा।

Rajiv Yuva Mitan Club खेल प्रतियोगिता

Rajiv Yuva Mitan Club कब्बडी, व्हालीबाल, रस्सी खीच, 100 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़, एवं मटकाफोड़ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU