Rajasthan latest news  पानी में डूबने से चार बच्चों की मौत

Rajasthan latest news

Rajasthan latest news पानी में डूबने से चार बच्चों की मौत

 

Rajasthan latest news भीलवाड़ा !   राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में शनिवार को अलग अलग घटना में पानी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कोटड़ी थाना सर्किल के सरसड़ी गांव में सरसड़ी निवासी सोहन लाल लौहार का सात साल का बेटा प्रहलाद एवं रामलाल बलाई की 9 साल की बेटी पिंकी बकरियां चराने एनिकट की ओर गये। जहां ये दोनों ही एनिकट पर नहाने के दौरान पैर फिसलने से एनिकट में जा गिरे और डूब गये। दोनों की मौत हो गई।


घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से दोनों शव एनिकट से निकलवाये, जिनका कोटड़ी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया।


करेड़ा थाना प्रभारी ओमप्रकाश गोरा ने बताया कि धापड़ा गांव निवासी भैंरूसिंह रावत का नौ वर्षीय पुत्र ठाकुरसिंह खेत के पास स्थित नाडी पर पशुओं को पानी पिलाने गया। जहां पैर फिसलने से ठाकुर सिंह नाडी में जा गिरा और डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को नाडी से निकलवाया।

World cup 2023 : विश्व कप आयोजन स्थलों का जायज़ा लेने के लिये भारत आई आईसीसी की टीम
इसी प्रकार करेडा थाना क्षेत्र के डेलांस गांव में विष्णु सिंह 16 बकरियां चराने खेतों की ओर गया। जहां खेत के नजदीक ही कोठारी नदी के एनिकट पर बकरियों को पानी पिलाते समय पैर फिसलने से अंदर जा गिरा और डूब गया। हादसे में विष्णु सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने शव को निकलवा कर राजकीय अस्पताल भिजवा दिया। करेड़ा थाने के रामूराम ने करेड़ा अस्पताल पहुंच कर शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU