जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट को बुधवार को लगातार तीसरे दिन बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता तथा डॉग स्क्वायड की टीम ने सुबह 8 बजे से सत्यमेव जयते भवन सहित पूरे हाईकोर्ट परिसर की गहन तलाशी ली। जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली तथा परिसर को पूरी तरह सुरक्षित पाया गया। इसके बाद 11:30 बजे से सभी अदालतों में कार्यवाही शुरू हुई।
पिछले छह हफ्तों में यह पांचवीं धमकी है। इससे पहले 31 अक्टूबर, 5 दिसंबर, 8 दिसंबर तथा 9 दिसंबर को भी इसी तरह के धमकी भरे ईमेल मिले थे। कल गुरुवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव होने हैं। लगातार मिल रही इन धमकियों ने अदालत की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।