दीपावली पर रायपुर ट्रैफिक पुलिस अलर्ट: शहर चार जोन में बंटा, मुख्य बाजारों में वाहनों की एंट्री बंद — भीड़ से निपटने तैयार पूरा अमला

रायपुर। दीपावली के मौके पर राजधानी की सड़कों पर बढ़ने वाली भीड़ और जाम की स्थिति से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष योजना तैयार की है। त्यौहार के दौरान लोगों की आवाजाही सुगम रहे, इसके लिए शहर को चार ट्रैफिक जोन में बाँटा गया है।

रायपुर ट्रैफिक के एएसपी डॉ. प्रशांत शुक्ला ने बताया कि दीपावली के दिनों में सबसे अधिक भीड़ जयस्तंभ चौक से लेकर सदर बाजार, मालवीय रोड, गोलबाजार और फाफाडीह क्षेत्र में रहती है। ऐसे में जयस्तंभ चौक से लेकर सदर बाजार इलाकों में दोपहिया और चारपहिया वाहनों की एंट्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पुलिस ने इन जगहों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए हैं, ताकि लोगों को बाजार तक पैदल पहुंचने में सुविधा मिले।

एएसपी शुक्ला ने अपील की है कि नागरिक ट्रैफिक नियमों का पालन करें, प्रतिबंधित क्षेत्रों में वाहन लेकर न जाएं और पुलिस के निर्देशों में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की अतिरिक्त टीमें और जवान सभी मुख्य चौराहों, बाजारों और पार्किंग जोन में तैनात रहेंगे।

पुलिस का कहना है कि यह व्यवस्था न सिर्फ भीड़ नियंत्रण के लिए है, बल्कि दीपावली की रौनक और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी जरूरी है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे धैर्य और सहयोग के साथ त्यौहार मनाएं, ताकि दीपावली का उल्लास बिना किसी परेशानी के सभी तक पहुँच सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *