
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड टी-20 मैच के लिए आज शाम 7 बजे से टिकट बिक्री शुरू हो जाएगी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) ने Ticketgenie को आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर नियुक्त किया है। संघ ने आम लोगों से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों से जारी जानकारी पर ही भरोसा करें और सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से दूर रहें।
मैच को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं और इस बार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त कदम उठाए गए हैं। फर्स्ट इनिंग खत्म होने के बाद किसी भी दर्शक को स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सुरक्षा के लिए 350 से अधिक प्राइवेट बाउंसर्स, पुलिस बल और CSCS के 45 अधिकारी तैनात रहेंगे। अवैध एंट्री रोकने के लिए 13 एंट्री गेटों पर लोहे की रेलिंग लगाई गई है।
खाने-पीने की चीजों की कीमतों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी ताकि मनमानी वसूली न हो। सभी एंट्री गेट्स पर तिहरी सुरक्षा व्यवस्था होगी और बाउंड्री लाइन पर बाउंसर्स तैनात किए जाएंगे। CSCS ने साफ किया है कि इस बार किसी भी तरह की सुरक्षा चूक नहीं होने दी जाएगी।