Raipur south Upchunav Result 2024 LIVE : रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर अब रिजल्ट की बारी आ गई है। 13 नवंबर को मतदान के बाद आज नतीजे का दिन है. शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार में वोटों की काउंटिंग है. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई। सबसे पहले डाकमत पत्रों की गणना हुई है। डाकमत पत्रों की गिनती के बाद ईवीएम मशीनों के वोटों की गिनती की प्रक्रिया नतीजे आने तक जारी रहेगी।
भाजपा कार्यालय में मनाया जा रहा जश्न
Video Player