रायपुर। सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं के वायरल वीडियो को लेकर सियासत गर्मा गई है। विधायक पुरंदर ने दावा किया कि वीडियो को राजनीतिक साजिश के तहत छेड़छाड़ किया गया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मामले की लिखित शिकायत की और तुरंत FIR दर्ज करने की मांग की।

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने BJP पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर किसी BJP नेता ने मुख्यमंत्री से कोई मांग की है तो इसमें कांग्रेस का दोष क्या है। उन्होंने स्पष्ट किया, “गलती BJP करे, मांग BJP करे और आरोप कांग्रेस पर लगाए जाएं, ये सही नहीं है। सरकार को पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए।”
बैज ने एसआईआर प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए और चुनाव आयोग से मृत मतदाताओं के अलावा जिन नामों को सूची से हटाया गया, उसकी जानकारी देने की मांग की। उन्होंने प्रदेश में नशे के बढ़ते कारोबार और युवाओं के लिए रोजगार की कमी को भी सरकार की जिम्मेदारी बताया।
कांकेर के आमाबेड़ा की घटना का जिक्र करते हुए बैज ने कहा कि BJP ने धर्म के नाम पर राजनीति और ध्रुवीकरण कर वोट बैंक की राजनीति की है, जिससे नफरती माहौल पैदा हुआ।