राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘निजात’ के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेन्द सिंह के निर्देश पर गठित एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने दो व्यक्तियों को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) के नेतृत्व में की गई। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की सक्रियता
से रायपुर में नशे के अवैध कारोबार को रोकने के लिए 11 सदस्यीय ANTF टीम का गठन किया गया है। इस टीम को नशे की तस्करी, बिक्री और की रोकथाम के लिए ‘एंड टू एंड’ और वित्तीय जांच करने का दायित्व सौंपा गया है।
मिली जानकारी
के अनुसार कल न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरडीए बिल्डिंग के पीछे दो लोगों के अवैध रूप से नशीली टेबलेट बेचने की सूचना मिली।
टीम ने मौके पर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के दो लोगों को एक एक्टिवा स्कूटर पर देखा और उन्हें रोककर तलाशी ली। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम प्रेम बघेल और किशोर हरपाल बताया। जब एक्टिवा वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 732 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मो पाया गया। जब पुलिस टीम द्वारा नशीली टेबलेट रखने के संबंध में दोनों आरोपियों से
दस्तावेजों की मांग करने पर आरोपी फंस गए और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगे।आरोपियों की कब्जे से
732 नग स्पास्मो नशीली टेबलेट,बिक्री की रकम,2 मोबाइल फोन,एक एक्टिवा स्कूटर जप्त किए गए सामान की कुल कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये है। न्यू राजेंद्र नगर थाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।