रायपुर। नया रायपुर क्षेत्र में लगातार मिल रही अवैध मुरुम खनन की शिकायतों पर रायपुर पुलिस और NRDA की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 जेसीबी, 11 हाईवा और 1 ट्रैक्टर जब्त किया है। यह कार्रवाई 6-7 अगस्त की रात को सत्य साईं अस्पताल के पीछे स्थित क्षेत्र में की गई, जहां अवैध खनन जोरों पर था।
यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नवा रायपुर) विवेक शुक्ला के नेतृत्व में चलाया गया। कार्रवाई में NRDA के डिप्टी कलेक्टर अरविंद शर्मा भी शामिल रहे।
सूचना मिलने पर गठित विशेष टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध खनन में लिप्त वाहनों की घेराबंदी की। टीम को आता देख चालक और मजदूर मौके से भागने लगे, लेकिन कुछ को पकड़ लिया गया। मौके से 7 जेसीबी, 11 हाईवा और एक ट्रैक्टर जब्त किए गए, जो खनन में इस्तेमाल हो रहे थे।
करोड़ों की सरकारी जमीन को हो रहा था नुकसान
जांच में सामने आया कि खनन माफिया NRDA क्षेत्र की सरकारी जमीन को अवैध रूप से खोदकर मुरुम निकाल रहे थे, जिससे शासन को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा था। इसी को देखते हुए यह विशेष कार्रवाई की गई।
टीम का विशेष योगदान
इस कार्रवाई में थाना मंदिर हसौद की टीम, थाना प्रभारी सिद्धेश्वर सिंह, और NRDA की संयुक्त टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई।
पुलिस ने साफ किया है कि नया रायपुर क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी सख्ती से जारी रहेगी, ताकि सरकारी जमीनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।