रायपुर पुलिस ने बरामद किए 250 गुम मोबाइल, 50 लाख की संपत्ति लौटाई मालिकों को

 रायपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए विभिन्न राज्यों से बरामद किए गए 250 गुम मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सुपुर्द किए। इन मोबाइल की कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थानों की संयुक्त टीम ने यह विशेष अभियान चलाया। गुम मोबाइल को उत्तर प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार जैसे राज्यों से तकनीकी विश्लेषण और पुलिस समन्वय के जरिये बरामद किया गया।

टीम ने मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे वर्तमान धारकों से संपर्क कर उन्हें सायबर सेल में जमा करने को कहा। कई मामलों में धारकों ने खुद ही डिवाइस को बंद कर दिया और मोबाइल लौटाने में सहयोग किया।

रायपुर पुलिस ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक कुल 550 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं, जिनकी कीमत लगभग 1.10 करोड़ रुपये है।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि मोबाइल गुम होने की स्थिति में www.ceir.gov.in पोर्टल पर रिपोर्ट करें और निकटतम थाना या साइबर सेल से संपर्क करें, ताकि गलत इस्तेमाल रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *