रायपुर Police अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए बड़ा आदेश: दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अनिवार्य, उल्लंघन पर 1000 रुपए जुर्माना और विभागीय कार्रवाई

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) लाल उमेंद सिंह ने शहर के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक अहम निर्देश जारी किया है। आदेश के अनुसार, अब सभी पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान और निजी कार्य के समय भी दोपहिया वाहन चलाते हुए हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा।

एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई पुलिस अधिकारी या कर्मचारी बिना हेलमेट वाहन चलाते पाया गया तो उस पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 1,000 रुपये का चालान किया जाएगा। इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

जारी आदेश के मुताबिक, उल्लंघन की स्थिति में संबंधित पुलिसकर्मी की सेवा पुस्तिका (Service Book) में इस सजा का उल्लेख किया जाएगा, जिससे भविष्य में उनकी सेवा रिकॉर्ड पर असर पड़ेगा। यह सख्ती इसलिए बरती जा रही है ताकि पुलिस कर्मी स्वयं ट्रैफिक नियमों का पालन करें और आम जनता के लिए उदाहरण प्रस्तुत करें।

पुलिस विभाग का कहना है कि सड़क सुरक्षा नियमों के पालन में पुलिस का अनुशासन सर्वोपरि है। जब पुलिस कर्मी खुद हेलमेट पहनेंगे, तो जनता भी नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित होगी।

इस निर्देश के बाद से रायपुर पुलिस के सभी थानों और इकाइयों में आदेश की कॉपी भेज दी गई है और अधिकारियों को इसे सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। नियम का पालन न करने वालों पर तुरंत कार्रवाई करने के आदेश भी दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *