Raipur Police News पुलिस ने जारी किया,अफ़वाहों से रहें सावधान, जानिए क्या है ? मामला

Raipur Police News

रमेश गुप्ता

Raipur Police News पुलिस ने जारी किया अफ़वाहों से रहें सावधान, जानिए क्या है ? मामला

Raipur Police News रायपुर..पिछले कुछ समय से इस तरह की अफ़वाह फैल रही है कि छत्तीसगढ़ में बच्चा चोर गिरोह घूम रहा है जिसको लेकर कुछ पॉम्पलेट भी व्हाट्सअप ग्रुप में सर्कुलेट हो रहे है जिससे पुलिस द्वारा जारी करना बताया जा रहा है जबकि ऐसा नही है।

Raipur Police News दुर्ग में इसको लेकर एक मामला दर्ज हुआ है जिसमें आरोपी गिरफ़्तार हैं। बाक़ी ऐसा कोई गिरोह प्रदेश में सक्रिय होने की जानकारी नहीं है। बहुत से जिलो में त्योहारों के कारण अलग अलग राज्यो से भिखारी आकर घूम रहे है जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चा चोर समझकर मार पीट की घटनायें भी हो रही है । अतः इस तरह के अफ़वाहों पर पर भरोसा ना करें।

Raipur Police News एसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहां की किसी नागरिक को किसी पर संदेह होता है तो किसी प्रकार की मारपीट ना करें बल्कि पुलिस को खबर करें, जिसकी जाँच तत्काल की जाएगी। प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि आज दोपहर रायपुर शास्त्री बाज़ार में 12 बच्चो की चोरी करते पकड़ाए करके एक fake विडियो viral हो रहा है।

Raipur Police News वास्तव में Mana SOS childrens villages india के 10 बच्चे को लेकर वहाँ के स्टॉफ कपड़ा खरीदने गोलबाजार आये थे जिसे कुछ शरारती तत्व केलोग बच्चा चोर का अफवाह फैलाकर भीड़ इकट्ठा कर लिए थे जिसे मौके पे जाकर सभी बच्चों और स्टाफ को लेकर थाना लाकर माना थाना और SOS से तस्दीक किया गया सभी बच्चे SOS के होने पाए गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU