Raipur Police news today : पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के आरोप में 2 साल बाद पति गिरफ्तार, डी.एन.ए. टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर हुई कार्रवाई

Raipur Police news today :

रमेश गुप्ता

 

Raipur Police news today डी.एन.ए. टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर हुई कार्रवाई

Raipur Police news today रायपुर..वर्ष 2022 में पत्नि की गला दबाकर हत्या करने वाला आरोपी को गुढ़ियारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है l डी.एन.ए. टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को किया गया गिरफ्तार।  आरोपी के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी पुलिस ने  धारा 302 के तहत अपराध  अपराध है पंजीबद्ध।
Raipur Police news today  गुढ़ियारी थाना प्रभारी एलेग्जेंडर  कीरो ने बताया कि 25 जून 2022 को  पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि जनता कालोनी  स्थित मकान नंबर जे 709 में एक महिला की मृत्यु हो गई है, जो संदिग्ध प्रतीत हो रही है। जिस पर  पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मकान के कमरे में देखने पर पाया गया कि मृतिका देवशाह पति लक्ष्मी सागर शाह उम्र 29 वर्ष का शव पलंग पर चीत अवस्था में पडा था, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा था। पुलिस टीम द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉ. द्वारा मृतिका की मृत्यु दम घुटने से होना लेख किया गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 488/22 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Raipur Journalist : राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार सुधीर सक्सेना  वसुंधरा सम्मान से होंगे सम्मानित

थाना प्रभारी एलेग्जेंडर  कीरो ने आगे बताया कि पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में मृतिका के पति लक्ष्मी सागर शाह से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही मृतिका के परिजन एवं मृतक के परिजनों सहित आसपास के लोगों से भी पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा मृतिका के पति लक्ष्मी सागर से पूछताछ करने पर वह बार – बार अपना बयान बदलकर लगातार टीम के सदस्यों को गुमराह करता था, जो बहुत ही शातिर किस्म का है। लक्ष्मी सागर के गले के दोनों ओर खरोंच व चोट के भी निशान थे। चूंकि टीम के सदस्यों का शक मृतिका के पति लक्ष्मी सागर पर पुख्ता था, किंतु साक्ष्य के अभाव में उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रहीं थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU