रायपुर पुलिस कप्तान नें ली क्लास, थानेदारों को दिए सख्त निर्देश,नशे के कारोबार,अड्डेबाजो की खैर नहीं!

हिमांशु/रा जधानी में लगातार हो रहे अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर रायपुर एसपी संतोष सिंह ने देर रात तक समीक्षा बैठक की वही मीटिंग में पुलिस अधिकारियों को शख्स से निर्देश दिए साफ तौर पर शिकायत मिलने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने और एसपी तक शिकायत पहुंचने को लेकर नाराजगी भी जताई वहीं एसपी संतोष सिंह ने बदमाशों की जमानत निरस्त करने राजू का प्रतिबंधात्मक कारवाई जिला बदर फिर फरार की संपत्ति कुर्की करने के निर्देश भी दिया साथ उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सख्त लार्जेस्ट में चेतावनी देते हुए कहा कि अब भी समय सुधर जाओ लापरवाही और मनमानी छोड़ दे केवल जनता की सेवा सुरक्षा ही उद्देश्य रखें अगर लापरवाही मिले तो सत्य कार्रवाई की जाएगी वहीं एसएसपी ने मीटिंग में स्पष्ट कहा कि अधिकांश अपराधों की जड़ नशा है इसलिए नशे पर प्रभावी कार्रवाई की जाए नशे पर सख्त कार्रवाई हो बता दे राजधानी रायपुर में डेढ़ महीने के भीतर तेरा हत्याएं आधा दर्जन से अधिक चाकू बाजी लूटपाट के मामले सामने आए हैं

बैठक में थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि अड्डे बाद जो बदमाशों लिस्टेड गुंडा और नशे पर जीरो टॉलरेंस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए अधिकांश गंभीर अपराधों की जड़ नशा है इसलिए नशे पर शक्ति से कार्रवाई हो सार्वजनिक जगह पर नशाखोरी नशे में गाड़ी चलाने वाले पर सत्य से कार्रवाई करने की हिदायत दिए साथी गैस के दौरान चेकिंग बढ़ाने के निर्देश दिए अपराध के हिसाब से चिन्हित सेंसिटिव जगह पर लगातार पेट्रोलियम और लोगों के साथ मीटिंग करने को कहा अपराध समीक्षा दौरान दर्ज प्रकरणों में तेजी से चालान करने को कहा था कि पीड़ित ने को न्याय मिले इस वर्ष तक अपराध पेंडेंसी कम से काम करने के निर्देश भी दिए!