रायपुर, 5 फरवरी 2025: रायपुर पुलिस ने 2 फरवरी 2025 को हुए लूट के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक विधि के साथ संघर्षरत बालक भी शामिल है। आरोपियों ने प्रार्थी सालिक राम केवर्त से उसका ई रिक्शा लूट लिया था, जिसकी कीमत 1,00,000 रुपये थी।
घटना उस समय हुई जब सालिक राम केवर्त, जो कि बंजारी नगर रावांभाठा का निवासी है, अपने ई रिक्शा CG-04PT-0373 को लेकर रेलवे स्टेशन से घर जा रहा था। DRM ऑफिस के पास तीन अज्ञात युवकों ने उसे रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए ई रिक्शा लूट लिया। आरोपियों ने खुद को मोंटी, शेखर और हुलेश के नाम से पहचानते हुए यह अपराध किया।
घटना के बाद, पुलिस ने जांच शुरू की और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपियों को शमशान घाट के पास खमतराई से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया। उनके कब्जे से लूटा गया ई रिक्शा बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में आदित्य उर्फ मोन्टी सोना (18 वर्ष), शेखर वर्मा (25 वर्ष), हुलेश सागर (20 वर्ष) और एक विधि से संघर्षरत बालक शामिल हैं।
पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ अपहरण और लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उनसे आगे की पूछताछ जारी है।