रायपुर पुलिस ने पान ठेले से महिला आरोपी को गिरफ्तार किया, 1 किलो गांजा किया गया जप्त…

रायपुर, 01 दिसंबर 2024: रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। थाना सिविल लाइन पुलिस ने राजेन्द्र नगर स्थित यश पान ठेले में गांजा बेच रही महिला आरोपी ममता सागरवंशी को रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी महिला अपने पान ठेले में मादक पदार्थ गांजा बेच रही है, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेड कार्रवाई की।

आरोपिया ममता सागरवंशी को पान ठेले से गिरफ्तार किया गया, और उसके कब्जे से 1.010 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 15,000 रुपये बताई जा रही है। इस मामले में थाना सिविल लाइन में धारा 20(बी) नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देशों के तहत की गई है। उन्होंने नशे के कारोबार और सप्लाई के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिए थे। पुलिस ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत लगातार नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, और नशे के विरुद्ध इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।

Related News

गिरफ्तारी की गई आरोपी ममता सागरवंशी की उम्र 30 वर्ष है और वह डॉ. राजेन्द्र नगर, रायपुर की निवासी है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Related News