Raipur Police : लोगों की मददगार बनी रायपुर पुलिस

Raipur Police :

Raipur Police रायपुर पुलिस की पहल से लोगो को राहत!

VIS- CYBER OFFICE

Raipur Police रायपुर ! जाने अनजाने में सायबर ठगी के शिकार आज हजारों लाखों लोग हो रहे हैं सायबर ठगी के शिकार हुए लोग खाते से पैसे निकल जाने के बाद वापसी की उम्मीद तक छोड़ चुके होते हैं लेकिन छत्तीसगढ़ में बीते कई दिनों से लगातार बढ़ते साइबर फ्रॉड के मामले को लेकर रायपुर पुलिस कई गिरोह का पर्दाफाश कर अंतराज्ज्जीय आरोपियों को तक धर दबोच लाई वही बढ़ते सायबर ठगी के मामले और पीड़ितों के पैसे को कैसे बचाया जाए इसके लिए रायपुर पुलिस ने अच्छी पहल की शुरुआत की।

VIS-02 CYBER

Raipur Police बता दे गुजरात की तर्ज पर साइबर ठगों के द्वारा खाते से काटी गई राशि को होल्ड करवा कर उस राशि को वापसी के लिए कोर्ट में अपील कर बैंक से वापस प्रार्थी के खाते में लौटाई जा रही है !

CBI Breaking : केजरीवाल से पूछताछ के लिए सीबीआई ने जारी किया समन

Raipur Police छत्तीसगढ़ का पहला मामला है जो ठगी के बाद खाते रकम में ज्यों का त्यों वापस आया रायपुर पुलिस का कहना है यदि कोई ठगी का शिकार हुए हैं तो लेटलतीफी ना करते हुए आसपास जो भी थाना हो वहां जाकर सायबर पोर्टल में अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ताकि पुलिस सायबर ठगों के द्वारा हड़पी गई राशि को तत्काल होल्ड करवा सके और वापस पैसा प्रार्थी को दिलाई जा सके !

https://jandhara24.com/news/152482/police-constables-dead-body-found-floating-in-the-pond-the-officers-covered-the-sheet-of-silence/

 

Raipur Police वही रायपुर पुलिस का मानना है राजधानी के पहली महिला जिसके खाते में रकम वापस आई है इसके लिए हमने कोर्ट में अर्जी लगाई और बैंक में होल्ड हुई राशि को पीड़िता के खाते में वापस दिलवाई !

 अब इस पहल के बाद प्रदेशभर के अलग-अलग जिले में PHQ के जरिए यह प्रयास करने या प्रक्रिया को अपनाने की कवायद चल रही है ताकि में 500 से ज्यादा ऐसे मामले है जिसमे 80 लाख से अधिक की राशि फसी हुई है उसे पीड़िता के खाते में वापस दिलाई जा सके।।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU