रायपुर। नगर निगम जोन-9 के तहत आने वाली अवंतिविहार पानी टंकी में मरम्मत कार्य होने के कारण आज महर्षि वाल्मिकी वार्ड और नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड में दिनभर पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। ओवरहेड टैंक में मौजूद डिस्ट्रीब्यूशन वाल्व को बदलने का काम आज निर्धारित है, जिसकी वजह से टंकी में जलभराव नहीं हो पाएगा और दोनों वार्डों की नियमित आपूर्ति बाधित रहेगी।

जल विभाग के कार्यपालन अभियंता नरसिंग फरेंद्र ने बताया कि अवंतिविहार टंकी में अभी सिर्फ सिंगल डिस्ट्रीब्यूशन वाल्व लगा है। इसे अब डबल वाल्व सिस्टम में बदलने का कार्य जोन स्तर पर किया जा रहा है। मरम्मत कार्य शुक्रवार को पूरा किया जाएगा, जिसके बाद शनिवार सुबह से दोनों वार्डों में पानी की आपूर्ति सामान्य रूप से शुरू हो जाएगी।
43 में से केवल 5 टंकियों में डबल वाल्व व्यवस्था
नगर निगम के अनुसार, शहर में कुल 43 नई और पुरानी पानी टंकियां स्थापित हैं, जिनमें से सिर्फ 5 टंकियों में ही डबल वाल्व सिस्टम मौजूद है। बाकी 39 टंकियों में सिंगल वाल्व होने के कारण, वाल्व खराब या जाम होने पर संपूर्ण टंकी खाली करनी पड़ती है, जिससे लाखों लीटर सुरक्षित पेयजल व्यर्थ बह जाता है।
इस समस्या से निपटने के लिए जल विभाग ने शहर की सभी टंकियों में डबल वाल्व लगाने का 2 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर राज्य शासन की मंजूरी के लिए भेज दिया है।