Raipur news today : कामयाबी के झंडे गाड़नेवाली 100 महिलाओं को वक्ता मंच ने सम्मानित किया 

Raipur news today :

Raipur news today कामयाबी के झंडे गाड़नेवाली 100 महिलाओं को वक्ता मंच ने सम्मानित किया 

 

Raipur news today रायपुर l सामाजिक संस्था ” वक्ता मंच” द्वारा आज वृंदावन सभागृह मे सशक्त नारी अवार्ड वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ l कार्यक्रम में विविध क्षेत्रों मे उल्लेखनीय कार्य कर रही 100 महिलाओं को सम्मानित किया गया l

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत थे l भवन एवं संनिर्माण मंडल के अध्यक्ष व केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त सुशील सन्नी अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की l विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ नलिनी मढ़रिया, साधना शर्मा, अरुणा चौबे, उमा तिवारी, विजय वर्मा, नीता डूमरे एवं बी वी एस राजकुमार उपस्थित थे l

मुख्य अतिथि अमरजीत भगत ने कहा कि नारी सृष्टि की जननी है l महिलाएं आधी नही वरन पूरी दुनिया का प्रतिनिधित्व करती है l आज महिलायें जीवन व समाज के प्रत्येक क्षेत्र में नई उपलब्धियों को स्पर्श कर रही है l वक्ता मंच के इस आयोजन के माध्यम से हम रायपुर व आसपास की कामयाब महिलाओं को सलाम करते है l

अमरजीत भगत द्वारा इस आयोजन हेतु संस्कृति विभाग की ओर से वक्ता मंच को 25000 रुपयों का अनुदान प्रदान किये जाने की घोषणा भी की गई l कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुशील सन्नी अग्रवाल ने छ ग शासन द्वारा महिलाओं, श्रमिकों एवं आम जनों हेतु संचालित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी l अन्य अतिथियों ने खेल, पत्रकारिता, समाज सेवा, पर्यटन, शिक्षा, चिकित्सा, साहित्य, कला, संस्कृति व प्रशासन के क्षेत्र मे बेहतर कार्य कर रही महिला प्रतिभाओ को सम्मानित होने पर बधाईयाँ दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l

 

कार्यक्रम के दौरान डी एस पी ललिता मेहर एवं ए एस आई पूर्णिमा तिवारी ने रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध जारी अभियान ‘हैलो जिंदगी’ के विषय पर सदन को संबोधित किया l दिव्यांग महिलाओं सविता निषाद एवं गिरिजा जलछत्री के सम्मान के दौरान समूचा सदन भावुक हो गया एवं उपस्थित जन समूह ने खड़े होकर इनके द्वारा जारी उत्कृष्ट कार्यो के प्रति सम्मान व्यक्त किया l

India’s top fast bowler : बतौर कप्तान आयरलैंड दौरे पर वापसी करेंगे बुमराह

 

कार्यक्रम के आरंभ मे संगीत शिक्षक विनय बोपचे के विद्यार्थियों ने शानदार संगीत प्रस्तुतियां दी l आज के आयोजन मे राजेश पराते, शुभम साहू, विवेक बेहरा, मनीष अवस्थी, नूपुर साहू, राजू छत्तिसगढ़िया, दुष्यंत साहू, कुलदीप चंदेल, अमन टंडन, प्रगति पराते, डॉ उमा स्वामी, पूर्नेश डडसेना, ज्योति शुक्ला, शिवानी मैत्रा, देव मानिकपुरी, इंद्रदेव यदु, हेमलाल पटेल सहित टीम वक्ता मंच के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे l

वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि उनकी संस्था द्वारा विगत 13 वर्षो से महिला सम्मान समारोह का आयोजन निरंतर जारी है l इस वर्ष सशक्त नारी की थीम पर यह कार्यक्रम संपन्न हुआ है l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU