@हिमांशु पटेल
रायपुर। गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में पुरी की तर्ज पर जगन्नाथ प्रभु को पहली बार आज जगन्नाथ से आई राखी बांधी गई। इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज की छात्राओं सहित 21 सौ महिलाएं भगवान जगन्नाथ और बलभद्र को राखी बांधी।
रथयात्रा महोत्सव की तरह ही जगन्नाथ, बलभद्र और बहन सुभद्रा गर्भगृह में सुबह 10 बजे पूजा-अर्चना के बाद बाहर लाए गए। दोपहर को पट बंद होने से पहले रक्षाबंधन से एक दिन पहले ही भगवान को राखी बांधने की परंपरा पुरी की तर्ज पर निभाई गई। जिसमें उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा ने भगवान जगन्नाथ और बलभद्र को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन पर्व की शुरुआत की गई इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों सहित महिलाओं ने प्रभु को रक्षा सूत्र बांध आरती की।
मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष एवं विधायक पुरंदर मिश्रा ने बताया की बलभद्र ने श्रवण नक्षत्र की मकर लग्न में गम्हा पूर्णिमा को जन्म लिया था, इसलिए पहले उन्हें राखी बांधी जाती है।