Raipur news- पत्रकारों से मारपीट मामले में एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

0 रायपुर प्रेस क्लब के सदस्यों ने कड़ी कार्यवाही की मांग की

रायपुर। राजधानी के खम्हारडीह थाना अंतर्गत भावना नगर में 11 जुलाई को समाचार कवरेज करने गए आज की जनधारा और डिजिटल चैनल 24*7 के पत्रकार राघवेन्द्र पांडे और कैमरामेन प्रथम गुप्ता के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की थी। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दोनों पत्रकारों को गद्दार कहते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी और कैमरे को तोड़कर नाली में फेंक दिया था। इस घटना की बीती रात ही खम्हारडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

घटना को लेकर रायपुर प्रेस क्लब और राजधानी के सभी पत्रकारों में रोष और आक्रोश था। आज रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, महासचिव वैभव बेमेतरिहा और अन्य सदस्यों ने रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह से मुलाकात की। इस दौरान रायपुर प्रेस क्लब ने पत्रकारों के साथ मारपीट करने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर कड़ी कार्यवाही करनेे और क्षतिग्रस्त कैमरे की क्षतिपूर्ति दिलाने ज्ञापन सौंपा। एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने पत्रकारों की बात गंभीरता से सुनते हुए इस पर तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

मुलाकात के दौरान आज की जनधारा के प्रधान संपादक सुभाष मिश्र ने एसएसपी को संस्था की तरफ से कार्यवाही के लिए पत्र भी सौैंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *