Raipur news- आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी…परीक्षा रद्द करने की मांग

अभ्यर्थी बोले-हमने फॉर्म भरा, लेकिन OBC-जनरल कैंडिडेट के लिए पद नहीं कहकर फिजिकल एग्जाम देने से रोका

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग 2023-24 की भर्ती परीक्षा के दौरान गड़बड़ी का मामला सामने आया है। सोमवार को रायपुर के माना में आरक्षक (ड्राइवर) की भर्ती के दौरान OBC और जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट को पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र में परीक्षा देने से रोक दिया गया। इस भर्ती परीक्षा में कई जिलों से 100 से अधिक कैंडिडेट पहुंचे हैं।

जिससे नाराज कैंडिडेट ने भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग करते हुए परीक्षा केन्द्र के बाहर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने इसे बड़ी लापरवाही बताई है। दरअसल, एडमिट कार्ड होने के बावजूद OBC और जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए पद नहीं है कहकर फिजिकल टेस्ट देने और कैंपस में घुसने से रोक दिया गया है।

जांजगीर से फिजिकल टेस्ट देने पहुंचे गोपाल प्रसाद साहू ने बताया कि, हम सुबह से यहां अपनी फिजिकल टेस्ट देने पहुंचे हैं, लेकिन हमें अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस के अधिकारी कह रहे हैं कि जिस पद पर भर्ती होनी है, वो OBC और जनरल कैटेगरी के लोगों के लिए नहीं है।  कैंडिडेट गोपाल ने कहा कि, हमने भर्ती परीक्षा के लिए फार्म भरा, 250 रुपए उसकी फीस दी और एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा में शामिल होने के लिए आए है। लेकिन हमें फिजिकल टेस्ट देने से रोका जा रहा है। अगर पद नहीं था तो फॉर्म कैसे भराया गया।

भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग

फार्म भरते समय भी ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई। आज जब हम एग्जाम दिलाने आए है, तो सेंटर के बाहर हमारा रोल नंबर भी लगाया गया है। इसके बावजूद हमें फिजिकल टेस्ट में भाग लेने नहीं दिया जा रहा है। नाराज कैंडिडेट ने भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग करते हुए परीक्षा केन्द्र के बाहर नारेबाजी की है।

Related News